मनोरंजन

ऋतिक रोशन को मिला था मैं हूं न का ऑफर

नई दिल्ली। साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मैं हूं ना शाह रुख खान के करियर की सबसे शानदार मूवीज में से एक मानी जाती है। निर्देशक फराह खान की इस मूवी की कहानी और गानों ने फैंस का दिल बखूबी जीता। आज 20 साल बाद भी मैं हूं ना के बारे में चर्चाएं होती रहती हैं। इस बीच फराह ने फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन को मैं हूं ना के लिए अप्रोच किया गया था। आइए जानते हैं कि किस कारण से ऋतिक शाह रुख की इस मूवी का हिस्सा नहीं बन सके।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवसः बुजुर्गों और बच्चों ने किया वृक्षारोपण

ऋतिक को मिला था मैं हूं ना का ऑफर

हाल ही में फराह खान ने रेडियो मिर्ची को एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने शाह रुख खान स्टारर फिल्म मैं हूं ना को लेकर खुलकर बात की। मालूम हो कि मैं हूं ना बतौर डायरेक्टर फराह खान की पहली फिल्म थी। इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड थीं। उन्होंने बताया है- मैं हूं ना के लिए मैंने ऋतिक रोशन को लेकर विचार किया था।

ये खबर भी पढ़ें : निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं

कहो प्यार है के दौरान में बतौर डांस कोरियग्राफर काम कर रही थी और मैंने ऋतिक के टैलेंट को भांप लिया था। मैंने राकेश जी से इसको लेकर बात की और ऋतिक से कहा कि मैं एक फिल्म (मैं हूं ना) की कहानी लिख रही हूं और उसके लिए तुम पहली पसंद हो। उसमें शाह रुख खान भी लीड रोल में मौजूद हैं। शाह रुख का नाम सुनकर ऋतिक काफी खुश हुए थे और वह इसके लिए राजी हो गए थे। उस वक्त कहो न प्यार की शूटिंग चल रही थी।

ये खबर भी पढ़ें : 5 मिनट की ये एक्सरसाइज मोटापा को कर सकती है कम

इस एक्टर ने ली ऋतिक की जगह

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए फराह खान ने बताया- लेकिन जैसी ही कहो न प्यार है रिलीज हुई और उसके बाद ऋतिक रोशन रातोंरात सुपरस्टार बन गए। बाद में वह मैं हूं ना में सेकंड रोल करने लिए तैयार नहीं हुए। फिर जाकर हमनें जायद खान को लकी के रूप में चुना।

ये खबर भी पढ़ें :Excessive consumption of these things is dangerous, ICMR advises

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल