Join us?

विशेष

Health : इन घरेलू उपायों से पाएं गैस से जल्द राहत

नई दिल्ली। गर्मियों में अकसर पाचन से जुड़ी कई समस्याएं परेशानी की वजह बनी रहती है। पेट में गैस (gass) बनना इन्हीं समस्या में से एक है, जो एक अप्रिय स्थिति है जिससे पेट में ब्लोटिंग और दर्द होता है। गलत खानपान और खाने के गलत तरीकों की वजह से अकसर यह समस्या होती है। सोडा, च्युइंग गम, स्ट्रॉ से पीना, स्मोकिंग करना, खाते समय बोलना या जल्दी-जल्दी खाने से भी गैस की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें :Entertainment News: मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट गाउन में दिए किलर पोज

इसके अलावा हाई फाइबर वाले फूड्स जैसे ब्रोकली, राजमा, मटर, साबित अनाज आदि से भी गैस की समस्या हो सकती है। कुछ लोगों को दूध, दही या चीज से भी गैस की समस्या हो सकती है। इसलिए एक नियंत्रित मात्रा में इनका सेवन करना चाहिए। खाना अच्छे से न पचने के कारण पाचन तंत्र में गैस ट्रैप हो जाती है, जो कि डाइजेस्टिव ट्रैक्ट पर दबाव बनाने लगती है और गैस की समस्या होने पर पेट में दर्द होने लगता है। ऐसे में इस दर्द से निजात पाने के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय-

ये खबर भी पढ़ें : entertainment News: लोकप्रियता मिलने पर कर लिया था आयुष्मान ने ताहिरा से ब्रेकअप

बॉवल मूवमेंट करें

बैठ कर बॉवल मूवमेंट करने से यह आंतों की मांसपेशियों को हिलाता है, जिससे डाइजेस्टिव सिस्टम से गैस निकलने की जगह मिलती है। साथ ही यह बचा हुआ स्टूल भी निकालता है, जिससे गैस को फ्री हो कर निकलने की जगह मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें : सामाजिक समता और न्याय के लिए संघर्ष करते रहे डॉक्टर अम्बेडकर

सेब का सिरका

यह गैस(gass), फुलाव और अपच की समस्या से निजात दिलाने का सबसे आसान और नेचुरल तरीका है। इसके लिए हल्के गर्म पानी में एक चम्मच सेब का सिरका डालें और गैस महसूस होने पर इसका सेवन करें।

ये खबर भी पढ़ें : Shaving : शेविंग या ट्रिमिंग, जानिए दोनों में से क्या है ज्यादा बेहतर

सौंफ

इसे अच्छे से चबा कर खाने से लार के साथ मिल कर यह एक अच्छे गैस पेन रिलीवर का काम करता है।

ये खबर भी पढ़ें : Health tips:टमाटर खाते समय इन बातों का रखें ध्यान

मसाज

आमाशय पर गोल-गोल मोशन में हल्के हाथ से मसाज करने से गैस पास होती है और इससे राहत मिलती है।

वॉक करें

आमाशय की मांसपेशियां वॉक करने से रिलैक्स होती हैं, जो कि ट्रैप गैस को बाहर निकालने में मदद करती हैं।

ये खबर भी पढ़ें : KVS Admission 2024: First Selection List Announcement Today!

योग

बालासन, आनंद बालासन कुछ ऐसे योग मुद्राएं हैं, जो खासतौर पर Gass से राहत दिलाने के लिए जानी जाती हैं।
ध्यान रखें कि हल्की फुल्की गैस और अपच की समस्या घर बैठे ही ठीक की जा सकती है, लेकिन घरेलू नुस्खों से आराम न मिले तो तत्काल डॉक्टर से मिलें और उचित परामर्श और दवा खाएं।

ये खबर भी पढ़ें : Entertainment News: ‘छावा’ के सेट से विक्की कौशल का लुक वायरल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button