मनोरंजन

सस्पेंस से भरपूर ‘गोट’ से थलापति विजय ने माचई तबाही

नई दिल्ली। साउथ के कई एक्टर्स हैं, जिनकी फिल्मों का हिंदी भाषी ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इनमें से एक हैं थलापति विजय , जिनकी अधिकतर मूवीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा ही रहा है। साल 2023 में ‘लियो’ फिल्म से विजय ने टिकट विंडो पर धाक जमाई थी और अब ‘गोट’ फिल्म से वह एक बार फिर धमाल मचाते नजर आए हैं।’गोट’ में थलापति विजय आपको अंडरकवर एजेंट के किरदार में दिखाई देंगे। उन्होंने फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई है और दोनों की रोल में किरदार के अनुसार अपनी वर्सटैलिटी को साबित किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका एक कैरेक्टर ऐसा है, जो देश के लिए मर मिटने तक का जज्बा रखता है, जबकि दूसरा इसके उलट गैंग्सटर का किरदार है। सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में आपको साउथ स्टाइल भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा।
‘गोट’ फिल्म में विजय की स्टार पावर चमक कर आई है। उनका दो अलग-अलग रोल और एक्शन सीन काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसके बाद फिल्म का कलेक्शन गिरता चला गया, लेकिन बीच में इसने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली। फिल्म रिलीज के तीन दिन में ही 100 करोड़ का कारोबार कर डाली।
गोट मूवी को रिलीज हुए अब सात दिन बीत चुके हैं। ऐसे में इसका बुधवार का कलेक्शन देखें, तो यह 5.82 करोड़ तक ही रहा। इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 168.57 करोड़ हो गया है। हालांकि, यह सैकनिल्क द्वारा शुरुआती आंकड़े हैं और इनमें फेरबदल संभव है। बहरहाल, अगर गोट मूवी पर आंकड़ों से हटकर नजर डालें, तो विजय के एक्शन के अलावा ये फिल्म डायरेक्शन और बाकी स्टार्स की एक्टिंग के कारण भी पसंद की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button