मध्यप्रदेश
Trending

छेड़छाड़ पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश, बेटा और बहनोई भी झुलसे

टीकमगढ़: जिले के बल्देवगढ़ में एक महिला से छेड़छाड़ का विरोध करना उसके लिए भारी पड़ गया। आरोप है कि दबंग युवक ने गुस्से में आकर उसके किराए के मकान में आग लगा दी। इस आगजनी में महिला, उसका बेटा और बहनोई झुलस गए, जबकि बाकी परिजन किसी तरह अपनी जान बचा पाए। 35 साल की महिला का कहना है कि राजेश रैकवार नाम का युवक उसे कई दिनों से तंग कर रहा था और गलत तरीके से छेड़छाड़ करता था। परेशान होकर महिला ने करीब आठ दिन पहले पुलिस को लिखित में शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिला का आरोप है कि शिकायत से नाराज होकर आरोपी राजेश शुक्रवार देर रात करीब एक बजे उसके घर आया और खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उस वक्त घर में महिला के साथ उसकी मां, बेटा, बहनोई और बहन की बेटी भी मौजूद थीं। अचानक लगी आग से घर में अफरा-तफरी मच गई। महिला, उसका बेटा और बहनोई आग की चपेट में आकर झुलस गए, जबकि बाकी लोगों ने किसी तरह खुद को बचा लिया। मोहल्ले वालों ने शोर सुनकर इकट्ठा होकर आग बुझाने में मदद की, तब जाकर हालात काबू में आए। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने अब महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, आगजनी और जान से मारने की कोशिश जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कम बिजली, ज़्यादा ठंडक – कूलर को क्यों ना चुनें? उपवास कर रहे तो रखे आपकी सेहत का ध्यान जरूरी टिप्स