Entertainment News: 33वां जन्मदिन मना रही श्रद्धा दास
नईदिल्ली। साउथ की एक्ट्रेस श्रद्धा दास बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. साउथ की ये एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इनका सिक्का बॉलीवुड में नहीं चल पाया है. आज वो अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। बंगानी परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा दास बॉलीवुड के मशहूर सिगंर सोनू निगम के साथ सोशल मीडिया पर भिड़ गईं थीं। उनके इस विवादित बयान देकर तहलका मचा दिया था।
श्रद्धा दास हिंदी सिनेमा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इनका जादु बॉलीवुड में नहीं चल पाया. ये ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘सनम तेरी कसम’ ‘लाहौर’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. खूबसूरती के मामले बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती है, लेकिन बावजूद इसके उन्हें बी-टाउन में खास पहचान नहीं मिल पाई।