Join us?

व्यापार

Business News: वोक्सवैगन ताइगुन जीटी और जीटी प्लस स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। दमदार कारों और फीचर्स के लिए पहचान रखने वाली वोक्सवैगन ने भारतीय बाजार में दो बेहतरीन एसयूवी को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से वोक्सवैगन ताइगुन जीटी और जीटी प्लस स्पोर्ट को लॉन्‍च किया गया है। हम इस खबर में इनकी खूबियों और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।
लॉन्‍च हुई वोक्सवैगन ताइगुन जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट
फॉक्‍सवैगन की ओर से भारतीय बाजार में वोक्सवैगन ताइगुन जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट को लॉन्‍च कर दिया गया है। सामान्‍य वर्जन के मुकाबले इनमें कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स और इंजन को दिया है।
कैसी हैं खूबियां
वोक्सवैगन ताइगुन जीटी में कंपनी की ओर से स्‍पोर्टी ब्‍लैक थीम को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, डार्क एलईडी हेेडलैंप,डीआरएल, 25.65 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, छह एयरबैग को दिया गया है। वहीं GT Plus Sport स्मोक्ड हेडलैंप, कार्बन स्टील ग्रे रूफ, ग्रिल, फेंडर और रियर प्रोफाइल पर रेड जीटी ब्रांडिंग, डार्क क्रोम डोर हैंडल और फ्रंट एक्सल पर रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। ये ग्रिल, डिफ्यूजर, ट्रैपेजॉइडल विंग, नए 17 इंच के अलॉय व्हील और फेंडर बैज जैसे कई एलीमेंट को ब्लैक-आउट फिनिश के साथ दिया जा रहा है।
कितना दमदार इंजन
फॉक्‍सवैगन ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में 1.5 लीटर टीएसआई ईवो इंजन दिया गया है। जिसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और सात स्‍पीड डीएसजी ट्रांसमिशन का विकल्‍प मिलता है। ताइगुन टीजी लाइन में कंपनी ने एक लीटर का टर्बोचार्ज टीएसआई इंजन दिया है। इसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और छह स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button