CG NEWS: पाईप लाईन में कचरा फंस गया था, सफाई के बाद भरपूर पानी आने लगा
लिली चौक वाली गली में भी पतली धार की समस्या दूर हुई
रायपुर। रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आज नलों से पतली धार वाली जगहों की जांच की गई। वहां के नलों में मोटी धार पाई गई। निगम के अमृत मिशन के कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा ने बताया कि सुंदर नगर के एकता परिसर क्षेत्र में नलों से पतली धार आने की शिकायतें मिल रही थी। ये क्षेत्र डंगनिया टँकी से जुड़ा हुआ है। क्षेत्र में पाईप लाईन खोलकर जांच करने पर कचरा फंसा पाया गया। इसी वजह से नलों में पतली धार आ रहा था। कचरे को हटाने के बाद आज शाम नल के खुलने के समय एकता परिसर के घरों में जाकर निरीक्षण किया गया। वहां भरपूर मात्रा में पानी आने लगा है। इसी तरह लिली चौक के गली में भी पानी को लेकर दिक्कत थी। उसे भी दूर कर आज निरीक्षण किया गया। प्रगति कॉलेज क्षेत्र में भी अमृत मिशन की बिछी पाईप लाईन क्षेत्र में लीकेज की समस्या थी। जिसे दूर कर लिया गया है। उसका भी आज निरीक्षण किया गया।