Join us?

व्यापार

business News: 90 साल का हुआ RBI

नई दिल्ली। आज भारतीय रिजर्व बैंक को पूरे 90 साल हो गए हैं। RBI के इस वर्षगांठ पर मुंबई में एक समारोह का आयोजन हुआ है। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास शामिल हैं। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस समारोह में संबोधन देते हुए कहा कि- देश में जीडीपी ग्रोथ में तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ महंगाई दर मे ंकमी आई है।
इसके आगे वह कहते है ंकि वैश्विक स्तर पर अन्य देशों के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिलने है। Covid-19 महामारी और चल रही भू-राजनीतिक स्थितियों ने भारत के साथ ही बाकी देशों की अर्थव्यवस्था के लचीलेपन का परीक्षण किया है। भारत के सुव्यवस्थित और समन्वित मौद्रिक और राजकोषीय नीतियों ने देश की economy को वैश्विक चुनौतियों से बचाने में मदद की है। विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर है। RBI को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा कि RBI का विकास भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है। आरबीआई बाजार अर्थव्यवस्था के लिए एक समर्थक बनने में परिवर्तित हो गया है। हाल के वर्षों महंगाई दर में उतार-चढ़ाव की वजह से बैंकिंग सिस्टम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। आज की दुनिया में तेजी से हो रहे बदलावों को देखते हुए आरबीाई लगातार उभरते रुझानों का मूल्यांकन कर रहा है और बदलते समय के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए आवश्यक नीतिगत कदम उठा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button