Join us?

व्यापार

Business News: ओला ईलेकट्रिक ने दाम में कटोती के बाद तीन दिन में 10,000 स्कूटर की ब्रिकी की

मुंबई: ओला ईलेकट्रिक के पीछले सप्ताह अपने एस1 प्रो, एस1 एर और एस1 एक्स + स्कुटर्स के दाम में रू. 25,000 तक की कटोती करने के पश्चात उन की ब्रिकी में जबरदस्त बढोतरी होने की खबरे प्राप्त हो रही है ।जानकार सूत्रो के मुताबिक अलग अलग मीडिया की खबरों के अनुसार, कंपनी ने सिर्फ तिन दिन में 10,000 स्कुटर्स की जबरदस्त ब्रिकी की है, जो उस की एवरेज दैनिक ब्रिकी में तीन गुना बढोतरी के बराबर है ।बिक्री में यह उछाल ईस बात के संकेत माने जा सकते है की दाम में यह व्यूहात्मक कटोती ओला की ईलेकट्रिक व्हिकल्स की महत्त्वाकांक्षा में गेम चेन्जर बन सकती है ।ओला ईलेकट्रिक ने पीएलआई स्कीम जैसे सरकारी प्रोत्साहनो का सही लाभ उठाया है और हरेक स्कुटर पर रू 15,000 – 20,000 तक की सबसिडी प्राप्त की है. उस के साथ में, कंपनी अपने मजबूत दाम स्ट्रकचर और “वर्टिकली ईन्टिग्रेटेड टेकनोलाजी” के साथ संयोजन के चलते ईन बचतों का लाभ सीधा ग्राहको को पहोंचा सकी है ।भारत की टु व्हिलर बाजार महाकाय है और 2024 में उस का मूल्य 299.18 बिलियन अमरिकी डालर्स का माना गया है, जो और भी बढोतरी के लीए सज्ज है और 2029 तक वह बढ कर 347.41 बिलियन अमरिकी डालर्स तक का होने का अनुमान है. फिलहाल मोटरसाईकिल्स ईस बाजार में अपनी प्रैकटीकल उपयोगिता और किफायती होने की वजह से सर्वोपरि है, तो ईलेकट्रिक व्हिकल्स की प्रगति भी बिजली के तेजी से बढने के आसार है और सरकार के समर्थन एवं जलवायु मुद्दो की चिंताओ के चलते 2028 तक ईन की बिक्री सालाना चक्रव्रिद्धि आधार पर 10.39 प्रतिशत रहने की उम्मीद है ।  बिक्री की ईस बढोतरी में ओला ईलेकट्रिक सब से आगे है, ईवी क्षेत्रमां कंपनी का मार्केट शेयर 40 प्रतिशत है और ईस तरह से भारतीय मोबिलिटी के भविष्य को निखारने में कंपनी एक अहम प्लेयर बन सकती है ।भारतीय ईवी बाजार में ओला ईलेकट्रिक का प्रथम पंक्ति का दरज्जा और दाम में ईस अडजस्टमेन्ट के पश्चात कंपनी का वर्चस्व मार्केट में और भी मजबूत बन सकता है । कंपनी अपनी पहोंच को और भी व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और अगले 9 महिने में अपनी निर्माण क्षमता बढाकर सालाना 20 लाख स्कुटर्स की करने की कंपनी की योजना है । ईस के उपरांत, और भी व्यापक ग्राहक समुदाय को आकर्षित करने हेतु कंपनी एस1 एक्स जैसे किफायती मोडल्स की प्रस्तुती कि दिशा में विशेष ध्यान दे रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button