जोन 10 की टीम ने बूढी माता मंदिर राजेन्द्र नगर में अवैध कब्जों को हटाया
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 10 नगर निवेश विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन 10 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा , निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव , जोन नगर निवेश उपअभियंता रविप्रभात साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे की उपस्थिति में थ्रीडी व मजदूरों की सहायता से जोन 10 के क्षेत्र के तहत बूढीमाता मंदिर राजेन्द्र नगर के समीप मुख्य मार्ग के किनारे नाले पर किये गये 5 अवैध कब्जो को अभियान चलाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु हटाने की कार्यवाही की गई। नाले के क्षेत्र को अवैध कब्जो से मुक्त करवाने के पश्चात जोन 10 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नाले की सफाई मुहाना खोलकर करवायी गयी एवं बडी मात्रा में कचरा , गंदगी निकालकर स्वच्छता कायम की गई। नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सभी जोन कमिश्नरों , कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को नालो व नालियों में किये गये अवैध कब्जो को जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से अभियानपूर्वक हटाने के निर्देश दिये है। आयुक्त के निर्देश के परिपालन में जोन 10 द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।