मध्यप्रदेश

भाेपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में महिला का पैर फिसला, माैत

भोपाल। भाेपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक महिला यात्री की चलती ट्रेन से उतरने के दाैरान माैत हाे गई। महिला गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। जल्दी में उतरने के चक्कर में वह ट्रेन और प्लेटफार्म की बीच फंस गई। यह देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग और आरपीएफ जवान महिला को बचाने के लिए दौड़े। उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जीआरपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

जानकारी अनुसार मृतका की पहचान 45 वर्षीय बिंदु परिहार के रूप में हुई है। वह मूलत: नरसिंहपुर जिले की रहने वाली थी और भोपाल में अपनी बेटी से मिलने आई थी। रविवार सुबह मृतका मालवा एक्सप्रेस से अपनी भाभी के साथ देवास के लिए रवाना होने वाली थी। महिला स्टेशन पहुंची, उस वक्त समता एक्सप्रेस ट्रेन आकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी। महिला गलती से इसी ट्रेन में चढ़ गई। बोगी में अन्य यात्रियों से जब महिला को यह पता चला कि ये मालवा एक्सप्रेस नहीं है तो वह आनन-फानन में ट्रेन से नीचे उतरने लगी। तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ने लगी थी। चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई। इससे पहले काेई कुछ समझ पाता और ट्रेन रुकती महिला कुछ दूर तक घिसटती चली गई। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगाें और आरपीएफ के जवान ने दाैड़कर महिला काे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जांच उपरांत डाॅक्टर ने महिला काे मृत घाेषित कर दिया। जीआरपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button