Join us?

खेल

सुनील नारायण ने रच दिया इतिहास

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नारायण का प्रदर्शन इस सीजन काफी खास रहा है। वह गेंद से ज्यादा बल्ले से कामयाब हो रहे हैं। लेकिन सुनील नारायण अपनी फिरकी के लिए क्रिकेट जगत में पहचाने जाते हैं। वह मुंबई इंडियंस(MI) के खिलाफ खेले गए मैच में बतौर बल्लेबाज को फ्लॉप रहे, मगर उन्होंने बतौर गेंदबाज एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
सुनील नारायण ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास
सुनील नारायण ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 21 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया। उन्होंने ईशान किशन को अपना शिकार बनाया। इस विकेट के साथ सुनील नारायण ने टी20 क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लिए। वह टी20 क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने हैं। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ ड्वेन ब्रावो और राशिद खान ही कर सके थे।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
ड्वेन ब्रावो – 625 विकेट
राशिद खान – 574 विकेट
सुनील नारायण – 550 विकेट
इमरान ताहिर – 502 विकेट
शाकिब अल हसन – 486 विकेट
IPL 2024 में सुनील नारायण का प्रदर्शन
सुनील नारायण ने IPL के इस सीजन में 12 मैच खेलते हुए 15 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.64 का रहा है। वहीं, इस मैचों में सुनील नारायण ने 38.42 की औसत से 461 रन बनाए हैं। सुनील नारायण ने ये रन 182.94 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। ये शतक नारायण के टी20 क्रिकेट का इकलौता शतक भी है जो इसी सीजन में देखने को मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन विश्व की आठ सबसे ऊँची मूर्तियाँ विलुप्त व्यंजन फाड़ा लापसी