आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक: अधिकारियों की ड्यूटी तय, पशुपालकों पर जुर्माना और रोज़ाना निगरानी के निर्देश

आवारा पशुओं के सड़को पर इकठ्ठा होने से संभावित दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी एवं पुख्ता व्यवस्था हेतु विभिन्न मार्गों में आवारा पशु पकडने अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी
पशुपालको पर जुर्माना करने, आमजनो को जागरूक बनाने, पशुओ के स्वास्थ्य परीक्षण, चारा, पानी, शेड व्यवस्था, प्रतिदिन भ्रमण कर मार्गो को मवेशी मुक्त रखे जाने के संबंध में निर्देश
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय ने आवारा पशुओं के सड़को पर इकठ्ठा होने से संभावित दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी एवं पुख्ता व्यवस्था बनाये जाने हेतु जोनवार विभिन्न मार्गों में आवारा पशुओं को पकडने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के संबंध में आदेश नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया है।
जोन 1 में खमतराई मेन रोड, डब्ल्यूआरएस मेन रोड, रायपुर बिलासपुर एक्सप्रेस वे जोन अंतर्गत अन्य मुख्य मार्गो हेतु नोडल अधिकारी जोन 1 कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, सहायक अधिकारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, श्री खेमलाल देवांगन, वाहन प्रभारी एवं 3 सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी आवारा मवेशी पकडने एवं फुण्डहर गौठान में रखे जाने लगायी गयी है। वहीं जोन 2 क्षेत्र अंतर्गत कचहरी चौक से तात्यापारा, शारदा चौक से गुरूनानक चौक, स्टेशन रोड तेलधानी नाका से फाफाडीह चौक, वाल्टेयर गेट, कचहरी चौक से फाफाडीह नमस्ते चौक से लाल चौक टिम्बर मार्केट रोड, जयस्तंभ चौक से फाफाडीह चौक, पहाडी चौक से पढ़ाव तक एवं जोन अंतर्गत अन्य मुख्य मार्ग हेतु नोडल अधिकारी जोन 2 कमिश्नर डॉ. आर. के. डोंगरे, सहायक अधिकारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया, वाहन प्रभारी सहित 3 सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी आवारा मवेशी पकड़कर गोकूल नगर गौठान में रखे जाने लगायी गयी है।
इसी प्रकार जोन 3 अंतर्गत शंकरनगर शहीद भगत सिंह चौक खम्हारडीह, विधानसभा मार्ग, तेलीबांधा मार्ग, लोधीपारा पंडरी रोड, पंडरी एलआईसी कार्यालय से वीरांगना अवंति बाई लोधी चौक एवं जोन अंतर्गत सभी मुख्य मार्गों हेतु जोन 3 कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल नोडल अधिकारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरन तांडी सहायक अधिकारी, वाहन प्रभारी सहित 2 कर्मचारियों की ड्यूटी आवारा मवेशी पकडकर फुण्डहर गौठान में रखे जाने हेतु लगायी गयी है। जोन 4 क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन से पुरानी बस्ती बूढापारा मार्ग कटोरा तालाब रोड तात्यापारा, आकाशवाणी मार्ग, मरीन ड्राईव चौक से आमापारा चौक, सिविल लाईन मार्ग एवं अन्य मुख्य मार्गो जोन 4 क्षेत्र में आवारा पशु पकडने एवं फुण्डहर गौठान में रखे जाने हेतु जोन 4 कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव नोडल अधिकारी, सहायक अधिकारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री विरेन्द्र चंद्राकर, वाहन प्रभारी एवं 4 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जोन 5 अंतर्गत पुरानी बस्ती लाखे नगर चौक, लीली चौक, रायपुरा चौक, सुन्दर नगर, कुशालपुर चंगोराभाठा, गोल चौक, तिरंगा चौक, कृष्णा नगर, डीडी नगर, महादेव घाट मार्ग एवं अन्य मुख्य मार्गों में आवारा पशु पकडने जोन 5 कमिश्नर श्री खीरसागर नायक नोडल अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा सहायक अधिकारी, वाहन प्रभारी एवं 3 अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी आवारा पशु पकडकर अटारी गौठान, लाखे नगर कांजी हाउस में रखे जाने लगायी गयी है।
जोन 6 क्षेत्र अंतर्गत अतर्राज्यीय बस स्टैण्ड, तरूण बाजार, माठागांव बाजार, सिद्धार्थ चौक से पचपेडी नाका, संतोषी नगर चौक मार्ग एवं अन्य मुख्य मार्गों में आवारा पशु पकडने एवं गोकूल नगर गौठान में रखे जाने हेतु जोन 6 कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव नोडल अधिकारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आदिव्य हजारी सहायक अधिकारी, वाहन प्रभारी एवं 3 अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जोन 7 क्षेत्र अंतर्गत तात्यापारा, जीई रोड, घासीदास प्लाजा, नालंदा परिसर मार्ग एनआईटी से मोहबाबाजार कोटा रोड, रामनगर से दिशा कालेज रोड, समता कालोनी आमापारा से अग्रसेन चौक मार्ग, चौबे कालोनी एवं अन्य मुख्य मार्गों में आवारा पशुओं को पकड़ने एवं अटारी, जरवाय गौठान में रखे जाने जोन 7 कमिश्नर श्री राकेश शर्मा नोडल अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू सहायक अधिकारी, वाहन प्रभारी सहित 4 अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जोन 8 क्षेत्र में रायपुरा मार्ग से महादेवघाट, सरोना चौक से सलासार मार्ग टाटीबंध, एम्स हास्पिटल से हीरापुर मार्ग, कबीर नगर मार्ग, कोटा मार्ग, भारत माता चौक मार्ग विकास नगर, टाटीबंध से एल एण्ड टी चौक एवं अन्य मुख्य मार्गों में आवारा मवेशी पकडकर अटारी जरवाय गौठान में रखे जाने, जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल नोडल अधिकारी एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन सहायक अधिकारी वाहन प्रभारी सहित 2 अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
जोन 9 क्षेत्र अंतर्गत तेलीबांधा चौक से लाभांडी, जोरा अन्य मुख्य मार्ग मोवा मुख्य मार्ग से कचना रोड जोन क्षेत्र में स्थित व्हीआईपी मार्ग, सड्डू विधानसभा मार्ग, अन्य मुख्य मार्गों में आवारा पशुओ को पकड़कर फुण्डहर गौठान में रखे जाने जोन 9 कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय नोडल अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन कुमार बंजारे एवं श्री उमेश नामदेव सहायक अधिकारी वाहन प्रभारी एवं 5 अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जोन 10 क्षेत्र अंतर्गत तेलीबांधा पुलिस थाना से श्रीराम मंदिर मार्ग से फुण्डहर चौक, अटल चौक से लेकर एक्सप्रेस वे मार्ग, अमलीडीह, पीडब्ल्यूडी चौक, न्यू राजेन्द्र नगर, महावीर नगर चौक, रिंग रोड एवं अन्य मुख्य मार्गों में आवारा मवेशी पकडकर गोकूल नगर गौठान में रखे जाने जोन 10 कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे नोडल अधिकारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित बेहरा सहायक अधिकारी एवं वाहन प्रभारी सहित 3 सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। निर्देशित किया गया है कि संबंधित पशु पालको पर जुर्माना लगाने एवं आमजनों को इस विषय पर जागरूक किये जाने की कार्यवाही करके उससे निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया जाये। आवारा पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं चारा पानी शेड आदि की व्यवस्था संबंधित जोन क्षेत्र के जोन कमिश्नर द्वारा सुनिश्चित की जाकर पशु एवं चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराना भी सुनिश्चित किया जायेगा। निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक जोन द्वारा प्रतिदिन उक्त संबंधित मार्गो पर भ्रमण कर मार्गो को मवेशी मुक्त रखा जाना सुनिश्चित किया जाये।




