सामान्य

मलावी के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा विमान लापता, तलाश जारी

ब्लांटायर। मलावी के उपराष्ट्रपति और नौ अन्य लोगों को लेकर जा रहा सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया। विमान की तलाश जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : नॉर्थ कोरिया ने फिर भेजे साउथ कोरिया में कचरे वाले गुब्बारे

मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा के कार्यालय ने बताया, उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा और अन्य लोगों को लेकर विमान ने राजधानी लिलोंग्वे से स्थानीय समय अनुसार सुबह 09:17 बजे उड़ान भरी थी।

ये खबर भी पढ़ें : तपती गर्मी के मौसम में इस तरह रखें अपने पौधों की देखभाल

विमान को लगभग 45 मिनट बाद 370 किलोमीटर दूर म्जुजू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन विमान के रडार से गायब होने के बाद से विमानन अधिकारियों का अब तक विमान से संपर्क नहीं हो सका है। चकवेरा ने तलाशी अभियान का आदेश दिया है तथा बहामास की अपनी यात्रा रद कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें : बिना यूपीआई पिन एंटर किए कर सकते हैं डिजिटल पेमेंट

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि मलावी के उपराष्ट्रपति और नौ अन्य लोगों को ले जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Backward class candidate Patkar got first rank in MPPSC

विमान के रडार से गायब हो जाने के बाद से उससे संपर्क करने के सभी प्रयास अब तक विफल रहे हैं। हालांकि राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय और स्थानीय अधिकारियों को विमान के ठिकाने का पता लगाने के लिए तत्काल खोज अभियान चलाने का आदेश दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : केट शर्मा का अंदाज देख धड़केगा फैंस का दिल

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button