सामान्य
एसआरयू में हुआ एक दिवसीय सेमिनार प्रोसिडिंग विमोचन..

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर में “विकसित भारत @2047: अ चैलेंजिंग रिजॉल्यूशन” विषय पर समाज विज्ञान संकाय द्वारा 11 मई 2024 को हुये एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की प्रोसीडिंग का विमोचन वाइस चांसलर प्रो. एस. के. सिंह द्वारा किया गया। इस प्रोसीडिंग पुस्तिका में देश भर से आए 100 से अधिक शोध पत्रों के सारांश शामिल हैं। साथ ही संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं एवं पढ़े गए शोध पत्रों पर हुये विचार विमर्श को भी शामिल किया गया है। जो भारत सरकार की बहु-उद्देश्यभावी योजना ‘विकसित भारत@2047’ को आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होगा। इस विमोचन में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. के. सिंह एवं डीन एकादमिक डॉ आरआरएल बिरली के साथ समाज विज्ञान संकाय की डीन, संगोष्ठी के संयोजक और समाज विज्ञान के संकाय के सभी शिक्षक शामिल रहे।