विशेष

WhatsApp चैनल पर अपडेट फॉर्वर्ड का मिला अब फीचर

नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। वॉट्सऐप चैनल पर एडमिन के लिए कंपनी की ओर से एक नई सुविधा पेश कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : वेदांता एल्यूमिनियम ने पर्यावरण और ऊर्जा उत्कृष्टता के लिए जीते अनेक पुरस्कार

चैनल एडमिन फॉर्वर्ड कर सकते हैं अपडेट

चैनल एडमिन अब किसी भी दूसरे चैनल से काम के जरूरी अपडेट को अपने चैनल में फॉरवर्ड कर सकते हैं। जी हां, यानी चैनल एडमिन को अब किसी भी पोस्ट को दोबारा टाइप करने की जरूरत नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर ने रचा इतिहास…

काम की जानकारियां सीधे फॉरवर्ड की जा सकेंगी। हालांकि, कंपनी ने यह साफ किया है कि फॉर्वर्ड की गई पोस्ट पर Forwarded लेबल भी नजर आएगा। इस तरह के फॉर्वर्ड पोस्ट पर ऑरिजनल चैनल का लिंक भी नजर आएगा।

ये खबर भी पढ़ें : नीट मसले पर संसद में हंगामा, लोकसभा सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित

नए अपडेट को चैनल में ऐसे करें फॉर्वर्ड

सबसे पहले अपडेट्स टैब पर आना होगा।
अब उस चैनल को ओपन करना होगा, जहां से किसी पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं।
पोस्ट को लॉन्ग प्रेस के साथ सेलेक्ट करना होगा, जिसे फॉर्वर्ड करना चाहते हैं।
अब टॉप बार से राइट साइड फेस वाले ऐरो पर क्लिक करना होगा।
अब सर्च आइकन से अपना चैनल खोजना होगा।
अब चैनल मिलने पर चैनल पर क्लिक कर ग्रीन ऐरो पर टैप कर सेंड करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती ने खुद को सुष्मिता सेन से बड़ी गोल्ड डिगर बताया

फॉर्वर्ड कंटेंट को लेकर ये बातें भी जरूरी

अपडेट फॉर्वर्ड करने को लेकर वॉट्सऐप का कहना है कि एक समय पर एक चैनल अपडेट को एक ही चैनल में फॉर्वर्ड किया जा सकेगा। इसी के साथ फॉर्वर्ड किए जा रहे अपडेट को चैनल में भेजने पर इसे एडिट नहीं किया जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय रेलवे ने इन लोगों के लिए लॉन्च किया संज्ञान ऐप

आपकी पोस्ट होगी पब्लिक

वॉट्सऐप का कहना है कि चैनल पर शेयर किया जाने वाला कंटेंट चाहे फॉर्वर्ड ही क्यों न हो, यह सभी लोगों के लिए पब्लिक होगा। इस पोस्ट को चैनल के सभी फॉलोअर्स देखे सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : New DL rules applicable from June 1, apply from home

फॉलोअर्स चैनल के सभी अपडेट को देख सकेंगे, जिन्हें एडमिन ने शेयर किया है। वे यूजर जो चैनल को फॉलो नहीं करते हैं, वे भी 30 दिन पुराने अपडेट देख सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ जीवनशैली के लिए जानें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button