National News: फटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश कौशांबी में एक बड़ा हादसा हुआ है। पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। यह घटना जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरवारी कस्बे के शराफत अली में हुई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शादी विवाह के लिए यहां पटाखा बनाया जा रहा था. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ एसपी पहुंच गए हैं। घटना स्थल पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री को इस घटना की विस्तृत जानकारी दी गई है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।