आईटी ने 3 कारोबारियों के ठिकानों में मारा छापा
महासमुंद। जिले के पिथौरा शहर में तीन व्यापारियों के प्रतिष्ठान में इनकम टैक्स छापे की खबर है। रायपुर के सूत्रों ने भी टीम के महासमुंद जाने की जानकारी दी है। पता चला है कि पहट के चार बजे से यहां के गोविंदराम अनिल कुमार ज्वेेलर्स के सामने दो, ऋंगारिका फैंसी स्टोर्स के सामने एक और तिवारी ज्वेलर्स के सामने एक वाहन से अधिकारी उतरे और सीधे इन प्रतिष्ठानों के मालिकों के घर कार्रवाई शुरू कर दी। ऋंगारिका ज्वेलर्स में इससे पहले जमीन जायदाद खरीदी बिक्री की शिकायत पर पहले भी छापेमारी की कार्रवाई हो चुकी है लेकिन बाकी के दो व्यापारियों के प्रतिष्ठान में यह पहली कार्रवाई है।
इसे लेकर आज सुबह से सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें चल रही है। इन खबरों में कहा जा रहा है कि एक व्यापारी के निवास में करोड़ों रुपए मिले हैं। किसी ग्रुप में बात हो रही है कि यह साइबर सेल की कार्रवाई है और नगद तथा हवाला की बातें सामने आ रही हैं। लेकिन छापेमारी के लिए पहुंचे किसी भी अफसरों की ओर से अब तक विषय में केई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। अभी तक तो यह कंफर्म नहीं है कि छापामार दस्ता किस विभाग के हैं। लेकिन जानकार लोग कह रहे हैं कि छापामार टीम आयकर विभाग की है। महासमुंद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है लेकिन पुष्ट जानकारी किसी ने मीडिया को नहीं दी है।
3 Comments