उत्तराखण्ड
आधी रात लगी आग, खंडहर मकान जलकर राख, दमकल ने पाया काबू
हरिद्वार। रुड़की में बीती रात एक खंडहर पड़े मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हादसा रूड़की के सोत मोहल्ला में हुआ।
दरअसल, दमकल विभाग को देर रात करीब पौने एक बजे पत्थरों वाली गली सोत माेहल्ला में एक पुराने खंडहर मकान में आग लगने की सूचना मिली। मकान आयुष चौरसिया पुत्र हरिश्चंद्र का बताया गया है, जो परिजनों के साथ मौके पर थे।
मामले की जानकारी पाकर फायर यूनिट मौके पर पहुंची, जहां आग विकराल रूप लिए हुए थी। आग से आसपास के आवासीय भवनों के लिए भी खतरा बन गया था। फायर यूनिट टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया और आग को फैलने से रोका। आग से खंडहर मकान में रखे पुराने खिड़की दरवाजे एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।