मनोरंजन

आईसी 814 के विवाद पर दीया मिर्जा का रिएक्शन, कहा- ‘आप इस पर कैसे बहस करेंगे’?

नई दिल्ली। आईसी 814: द कंधार हाईजैक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई। लोगों ने निर्देशक अनुभव सिन्हा पर आतंकवादियों के नाम को बदलने का आरोप लगाया। इस विवाद पर एक्ट्रेस दीया मिर्जा का रिएक्शन आया है।दरअसल, साल 1999 में कंधार में आईसी 814 को जिन आतंकवादियों ने हाईजैक किया था, सीरीज में उनके नाम भोला और शंकर दिखाए गए। ऐसे में सीरीज में भोला और शंकर नाम दिखाने को लेकर निर्देशक की बुरी तरह आलोचना की गई। अनुभव सिन्हा ने बताया था कि उन्होंने नाम नहीं बदले हैं, प्लेन में चढ़ने के दौरान उन्होंने असल में खुद का यही नाम बताया था। अब दीया मिर्जा ने भी इसको लेकर रिएक्शन दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

क्राइम थ्रिलर सीरीज आईसी 914 में जर्नलिस्ट का किरदार निभाने वालीं दीया मिर्जा ने गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में आतंकवादियों के नाम पर हुए बवाल पर रिएक्शन दिया है। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि जो मायने रखता है वह है इरादा। मुझे नहीं लगता कि शो का इरादा किसी भी तरह की असहमति पैदा करना है। यही सबसे महत्वपूर्ण बात है और यही हमारी सच्चाई है। दूसरी बात यह है कि मुझे लगता है कि जिस चीज पर सवाल उठाया जा रहा है, वह सत्यापित और तथ्यात्मक है। आप इस पर कैसे बहस करेंगे?”
24 दिसंबर 1999 को नेपाल के काठमांडू से इंडियन एयरलाइं की फ्लाइट आईसी 814 को पांच आतंकवादियों ने हाईजैके कर लिया था जो अमृतसर, लाहौर और दुबई से होते हुए फ्लाइट को अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे और एक हफ्ते तक प्लेन को हाईजैक कर रखा था। इसी सच्ची घटना पर आईसी 814: द कंधार हाईजैक सीरीज आधारित है।इस सीरीज में विजय वर्मा, राजीव ठाकुर, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, मनोज पाहवा, पत्रलेखा पॉल, पूजा कौर, सुशांत सिंह और यशपाल शर्मा और दीया मिर्जा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button