छत्तीसगढ़
Trending

“निगम जोन 3 की कार्रवाई: मरीन ड्राइव से अवैध टॉय ट्रेन जप्त, अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान”

 रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  विश्वदीप के निर्देश पर नगर पालिक निगम जोन 3 की टीम द्वारा तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव पर बिना अनुमति अवैध रूप से नागरिकों के मार्निग, इवनिंग वाक वाले स्थान पर चलाई जा रही टाय ट्रेन को जप्त करने की कड़ी कार्यवाही की है.इसके चलते नागरिकों को मार्निग, इवनिंग वाक करने में मरीन ड्राइव तेली बांधा तालाब क्षेत्र में असुविधा हो रही थी. इसमें नागरिकों से प्राप्त जनशिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर निगम आयुक्तविश्वदीप ने जोन 3 जोन कमिश्नर  विवेकानंद दुबे को कार्यवाही करने के निर्देश दिए. आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम जोन 3 द्वारा तेलीबाँधा तालाब मरीन ड्राइव क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित टाय ट्रेन को जप्त करने की कार्यवाही की गयी. वहीं नगर पालिक निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा नगर निगम के सभी जोनों के विभिन्न मुख्य मार्गो में रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन और जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में यातायात पुलिस बल के सहयोग से जनहित में जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए लगभग 100 ठेलों और गुमटियों को हटाकर विभिन्न मार्गो में यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने की कार्यवाही की गयी. सड़कों पर रखी भवन निर्माण सामग्रियों को जप्त कर सी एंड डी वेस्ट पर कार्यवाही की गयी और इसके चलते बाधित सड़क यातायात को सुगमता प्रदान कर नागरिकों, वाहन चालकों, राहगिरों को त्वरित राहत प्रदान की गयी. विभिन्न मार्गो में नालियों पर कब्जा कर बनाये गए अवैध पाटों को तोड़कर सफाई की बाधाओं को हटाकर सुगम सफाई और निकासी का मार्ग जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत प्रशस्त किया गया. जोन 4 ने बूढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक से सिटी कोतवाली चौक,जयस्तम्भ चौक, महिला पुलिस थाना चौक होकर बैरन बाजार मुख्य मार्ग तक अभियान चलाकर लगभग 20 ठेले और 5 टेबल सड़क से हटाए और 4 अवैध गुमटियों को तोड़ दिया गया.लगभग 3500 रूपये जुर्माना कर सम्बंधितों को भविष्य के लिए समझाईश दी गयी. सिविल लाईन मुख्य मार्ग में सीएन्डडी वेस्ट पर कार्यवाही कर सम्बंधित पर 3000 रूपये का जुर्माना किया गया.जोन 8 द्वारा जरवाय, अटारी क्षेत्र में 10 भिन्न स्थानों से भवन निर्माण सामग्रियों को हटाकर 4 हजार रूपये सड़क बाधा शुल्क वसूला गया.

हीरापुर मुख्य मार्ग में खड़े 2 कंडम वाहनों को यातायात पुलिस के मार्गदर्शन में क्रेन से सड़क से हटाकर जप्त किया गया.रायपुरा में अवैध बैनर – पोस्टर हटाने कार्यवाही की गयी. जोन 3 द्वारा टीम प्रहरी के अभियान के तहत तेलीबाँधा मरीन ड्राइव में अवैध ठेलों और गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की है. अवैध ठेला और गुमटी के सम्बंधित संचालकों द्वारा वहाँ लगातार गन्दगी और कचरा फैलाने की जनशिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसे सही पाकर उन्हें हटाने की कड़ी कार्यवाही की गयी है. वहीं शहीद भगत सिंह चौक से शंकर नगर मुख्य मार्ग से टीवी टावर से ओवरब्रिज तक सड़क पर लगाए गए ठेलों और गुमटियों के समानों को जप्त कर सम्बंधितों को भविष्य के लिए कड़ी हिदायत दी गयी.जोन 10 द्वारा राजेन्द्र नगर मुख्य मार्ग से 3 स्थानों पर सड़क पर ठेलों को हटाया.जोन 6 द्वारा सिद्धार्थ चौक से पचपेड़ीनाका चौक तक 7 ठेलों और गुमटियों को सड़क मार्ग से हटाया और रावतपुरा फेस – 1 क्षेत्र में एक स्थान पर सीएन्डडी वेस्ट को हटाने की कार्यवाही की. पचपेड़ीनाका चौक में अवैध बैनर – पोस्टर हटाए गए. जोन 5 द्वारा लाखेनगर चौक से आमापारा चौक तक अभियान चलाकर मुख्य मार्ग को कब्जामुक्त करवाया. जोन 2 द्वारा मेकाहारा चौक के पास सड़क मार्ग से अवैध ठेलों और गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की गयी. जोन 1 द्वारा ख़मतराई चौक के समीप नालियों पर कब्जा जमाकर बनाये गए अवैध पाटों को तोड़कर सफाई की बाधा हटाने की कार्यवाही की गयी.आयुक्त के निर्देश पर अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आप के लिए ट्रेंडिंग Movies जो लोगो को आ रही हैं पसंद Redmi Watch Move: दमदार फीचर्स वाली सस्ती स्मार्टवॉच सिर्फ ?