मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर किया नमन

भाेपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज बुधवार काे जयंती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था। इस अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने भी दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर बापू काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा ग्राम स्वराज के उपासक, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं। मानवता के कल्याण के लिये बापू ने सत्य, सेवा और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया। भारत छोड़ो आंदोलन, चंपारण आंदोलन, दांडी नमक सत्याग्रह आदि जैसे आंदोलनों के माध्यम से उन्होंने देश की आजादी में अद्वितीय योगदान दिया। यह देश उनके संघर्षों को सदा याद रखेगा और उनसे प्रेरणा प्राप्त करेगा। ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ की आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, शांति की स्थापना के लिये सदैव अहिंसा पालन का संकल्प लें।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने लाल बहादुर शास्त्री काे जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ट्वीट कर लिखा जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर भारत को एक नयी शक्ति एवं ऊर्जा से भर देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए अंतिम सांस तक आप एक निष्काम कर्मयोगी की भांति कार्यरत रहे। आपके ओजस्वी विचार और आदर्श जीवन सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button