साइबर अपराध से सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ चेंबर की पहल, व्यापारियों के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और रायपुर पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज, 4 जुलाई, 2025 को चेंबर कार्यालय-चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए एक सफल साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यशाला का उद्देश्य व्यापारियों को वर्तमान साइबर खतरों और उनसे सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में शिक्षित करना है, जिसमें उन्हें ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने और डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित बनाने के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री थौरानी ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, ”आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध एक गंभीर चुनौती बन गए हैं, जिससे हमारे व्यापारी समुदाय को लगातार खतरा है। यह आवश्यक है कि हम सभी जागरूक रहें और इन अपराधों से खुद को बचाने के लिए नवीनतम जानकारी से लैस रहें। चेंबर हमेशा अपने व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी में यह कार्यशाला आयोजित की गई है ताकि आप सभी सुरक्षित रूप से अपना व्यापार कर सकें।”
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सतीश पुरिया, रायपुर क्राइम ब्रांच, उपस्थित रहे। उन्होंने व्यापारियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, जिससे व्यापारियों को अपने व्यवसाय को डिजिटल खतरों से बचाने में काफी मदद मिलेगी।
कार्यशाला में साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया, जिसमें तीन प्रमुख विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी विशेषज्ञता के अनुसार जानकारी साझा की। साइबर सुरक्षा के सामान्य सिद्धांतों और बचाव के उपायों पर प्रेजेंटेशन दिया। साइबर एक्सपर्ट (एआई) चिंतामणि साहू ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े साइबर खतरों और उनसे बचाव के तरीकों पर जानकारी दी, जबकि साइबर एक्सपर्ट (फ्रॉड) नितेश राजपूत ने विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी और उनसे सुरक्षित रहने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया।
यह कार्यशाला रायपुर के व्यापारियों के लिए साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, और सभी उपस्थित लोगों ने इसमें गहन रुचि दिखाई।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर मंत्री प्रशांत गुप्ता ने किया।
इस कार्यक्रम के संयोजक-लोकेश चंद्रकांत जैन (उपाध्यक्ष), एवं कार्यक्रम प्रभारी-उपाध्यक्षगण-जितेंद्र शादीजा, कन्हैया महतो, योगेश होतवानी, मंत्रीगण-प्रशांत गुप्ता, राकेश (जनक) वाधवानी, जितेंद्र जैन (लोढ़ा), राजीव जैन एवं मुकेश पटेल रहे।
इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, श्री सतीश पुरिया, उप निरीक्षक, रायपुर क्राइम ब्रांच, गणेश मलानी साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, चिंतामणी साहू साइबर एक्सपर्ट ए आई, साइबर एक्सपर्ट फ्राड नितेश राजपूत, सलाहकार गुरजीत सिंग संधू, लखमशी पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष राधा किशन सुंदरानी, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी , विकास आहूजा, उपाध्यक्ष लोकेश जैन ,नीलेश मूंधड़ा, शंकर बजाज, राजकुमार तारवानी,महेंद्र बागरोडिया, लखविंदर सिंह,सोनिया साहू, जितेंद्र शादिजा ,सुदेश मध्यान, जितेंद्र जैन, सुनील कुकरेजा, महेंद्र तलरेजा,जयचंद नवानी, शांतिलाल बजाज,अजय जयसिंग ,राजेश गुरनानी, राजकिशोर नत्थानी, मंत्री राकेश (जनक) वाधवानी, राजीव जैन, प्रशांत गुप्ता,आकाश धावना , भरत पमनानी,सतीश बागड़ी,लोकेश साहू,राजेंद्र पारख, महेश जेठानी, पंकज जैन, डॉ.मनीष गुप्ता, निखिल जावेरी, रितेश वाधवा, पंकज छीजवानी, जितेंद्र जैन, आलोक शर्मा, धनेश मटलानी, अमर बरलोटा, विनोद पहावा, सदस्य रवि सचदेव, गोविंद वाधवानी दल्ली राजहरा, दौलत परयानी, अरुण छाबड़ा, अमर परचानी सहित बड़़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।