उत्तराखण्ड
Trending

सिहनीवाला में सड़क पर मचा कोहराम, बस और लोडर की भिड़ंत में 14 घायल, दो की मौत

देहरादून हादसा: बस और लोडर की ज़बरदस्त टक्कर, 2 की मौत, 14 लोग घायल देहरादून में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। विकासनगर से देहरादून जा रही बस की सामने से आ रहे एक लोडर से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों गाड़ियां पलट गईं। लोडर तो सड़क से नीचे जा गिरा और बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जबकि एक बच्चा और एक युवक की जान चली गई। हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के सिहनीवाला शिमला बायपास पर हुआ। बताया जा रहा है कि बस दो बार पलटी और कुछ लोग उसके नीचे दब गए थे। मौके पर मौजूद गांव वालों ने तुरंत मदद की, बस को उठाया और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही सूचना मिली कि सिहनीवाला इलाके में एक बस पलट गई है, तो पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने बस में सवार एक युवक और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बाकी 14 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि बस विकासनगर से देहरादून की तरफ आ रही थी और सिहनीवाला के पास सामने से आ रहे लोडर से टकराकर पलट गई। जैसे ही इस हादसे की खबर एसएसपी देहरादून अजय सिंह को मिली, वो तुरंत मौके के लिए रवाना हुए और अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। फिलहाल पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है।

घायलों की पहचान इस तरह हुई है:

  1. जगमोहन सिंह, उम्र 30 साल, निवासी सरु खेत बड़कोट

  2. पिंटू कुमार, उम्र 35 साल, निवासी सेलाकुई

  3. मानसी गुप्ता, उम्र 15 साल, निवासी डांडा पुर (छात्रा)

  4. गुरमीत, उम्र 21 साल, निवासी ढकरानी (बस कंडक्टर)

  5. कनीजा खातून, उम्र 60 साल, निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक

  6. नसीबुद्दीन, उम्र 62 साल, निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक

  7. आवेश, उम्र 15 साल, निवासी हसनपुर (छात्र)

  8. मारिया, उम्र 15 साल, निवासी हसनपुर (छात्रा)

  9. हुमा, उम्र 16 साल, निवासी शेरपुर (छात्रा)

  10. मुसीदा, उम्र 15 साल, निवासी हसनपुर (छात्रा)

  11. हर्ष, उम्र 2 साल, निवासी बद्रीपुर

  12. विनोद वर्मा, उम्र 35 साल, निवासी कटा पत्थर, विकासनगर

  13. शोएब, उम्र 18 साल, निवासी मलूकचंद (छात्र)

  14. शिल्पा, उम्र 24 साल, निवासी बद्रीपुर (हल्की चोट, प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी)

मृतकों की पहचान:

  1. कादिल, उम्र 16 साल, निवासी हसनपुर, सहसपुर (छात्र)

  2. पवन, उम्र 22 साल, निवासी शेखोवाला, सहसपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मोटापा बन रहा कई बीमारियों की जड़ Renault Kwid – शानदार स्पेसिफिकेशन वाली किफायती कार