CG CRIME: घरेलू विवाद में पत्नी पर कैंची से किया हमला मौत

रायपुर । आज राजधानी से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम केसला थाना खरोरा के अंतर्गत एक महिला की हत्या की घटना सामने निकल कर आ रही है । इसमें पति ने घरेलू विवाद में क्षणिक आवेश के चलते महिला पर कैंची से वार कर दिया जिसमें महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की छानबीन कर रही है । थाना प्रभारी खरोरा ने बताया कि ग्राम केसला में महिला तीजन बाई उम्र 34 वर्ष पति इकबाल देवांगन काफी समय से निवास करते हैं । महिला घर पर सिलाई का काम करती है और पति खरोरा में सनी ढाबा में कुक का काम करता ह। महिला का पति से अक्सर किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था । घटना दिनांक 6 मार्च को सुबह 10:00 बजे पति-पत्नी के बीच घर खर्च को लेकर विवाद हुआ इसमें गुस्सा में आकर सिलाई करने वाली मशीन के नजदीक रखी कैंची से पति ने हमला कर दिया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे नजदीक में रहने वाले लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया पुलिस का कहना है कि आरोपी कि यह दूसरी पत्नी है । पहली पत्नी से उसके तीन बच्चे हैं । इसमें दो लड़की एक लड़का है इन सभी बच्चों को महिला देखभाल नहीं करती थी वही बुजुर्ग मां की सेवा भी नहीं करती थी पति जो भी रोजी मजदूरी में कमाता था। मां की इलाज में खर्च कर जाता था इसी बात को लेकर महिला विवाद होते रहा है महिला के चरित्र को लेकर भी पति यज्ञ बल संदेह रखता था उसने महिला को चूड़ी पहन कर लाया था महिला से एक संतान भी हुई थी फिर भी दोनों में विवाद की स्थिति बने रहती थी जो बुधवार के दिन एक घटना में बदल गई मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने हत्यारे पति यज्ञबल देवांग को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।