हार्दिक पांड्या के अलावा ये बॉलीवुड सितारे भी विदेशियों को दे चुके हैं अपना दिल!

नई दिल्ली। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। पहले कॉफी विद करण में बयानबाजी, फिर IPL 2024 में अपनी कप्तानी को लेकर और अब शादी टूटने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने साल 2020 में सर्बियन ब्यूटी नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। हालांकि, शादी के चार साल बाद दोनों ने तलाक जैसा बड़ा स्टेप उठाया है। बीते दिन हार्दिक और नताशा दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अलग हो रहे है। सिर्फ क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ही नहीं हैं, जिनका दिल किसी विदेशी हसीना पर आया है, इससे पहले हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई सितारे हैं, जो विदेशियों पर अपना दिल हार बैठे। किसी के प्यार को मंजिल मिली और किसी का रिश्ता हार्दिक-नताशा की तरह ही कुछ सालों में टूट गया। चलिए देखते हैं उन सितारों की लिस्ट जिन्होंने विदेशियों को दिया दिल-
प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का है, जिन्होंने यूएस में जन्मे हॉलीवुड सिंगर निक जोनस से शादी की थी। साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे निक-प्रियंका को हमसफर बने छह साल से ज्यादा हो चुके हैं। अब भी दोनों के बीच वही प्यार देखने को मिलता है। हालांकि, बीच में जब प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम से जोनस सरनेम हटाया था, तो दोनों की अनबन की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था।