छत्तीसगढ़
CG ACCIDENT : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, 2 की मौत
सूरजपुर। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार फॉच्र्यूनर कार ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद कार ड्राइवर वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। यह घटना प्रतापपुर के धर्मपुर की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर खडग़ांवा चौकी पहुंची और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गवाने वाले दोनों युवक होली मानाने हीरो की बाइक से जा रहे थे तभी सामने से आ रही टोयोटा फॉच्र्यूनर ने अपने चपेट में ले लिया।