MP NEWS: तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में होली वाले दिन बड़ा हादसा हो गया।औद्योगिक नगरी पीथमपुर के थाना सेक्टर 1 के अंतर्गत आने वाली संजय जलाशय चौकी के संजय जलाशय तालाब में बीती शाम होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक दोस्तों के साथ नहाने गए हुए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीथमपुर के संजय जलाशय तालाब में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई । मृतक शुभम उम्र 20 वर्ष और नीरज सेन उम्र 19 वर्ष होली के दिन दोस्तों के साथ नहाने के लिए तालाब पर गए हुए थे। उसी दौरान हादसा हो गया और दोनों ही युवकों की डूबने से मौत हो गई l सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय रहवासियों की मदद से शव तलाशने शुरू किए परंतु कामयाबी नहीं मिली। बाद में जिला मुख्यालय से आई गोताखोरों की टीम की मदद से दोनों युवकों के शवों को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए पीथमपुर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग क़ायम कर जांच शुरू कर दी है।