WHO की साइंटिस्ट ने HMPV पर दी जानकारी
नई दिल्ली। देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने के बाद से ही लोग चिंता में है। इस वायरस के सामने आने के बाद से ही लोग इसे कोरोना जितना खतरनाक मान रहे हैं और इसे लेकर कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। कोविड-19 की ही तरह से वायरस भी चीन से दुनियाभर में फैल रहा है, जिसके बाद कई लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद यह वायरस किसी नई महामारी की वजह बन सकता है।
हालांकि, यह सच नहीं है। HMPV वायरस को लेकर फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं है और न ही इसे कोरोना जितना खतरनाक माना जा रहा है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार लोगों की कन्फ्यूजन दूर कर रहे हैं। इसी बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की पूर्व चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने भी जानकारी शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus outbreak) से घबराने की कोई बात नहीं है।
पूर्व वैज्ञानिक ने क्या कहा?
डॉ. सौम्या ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को इस वायरस के बारे में बताया और इसे लेकर पैनिक न होने की सलाह दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “यह एक पुराना वायरस है, जो रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन का कारण बनता है और इसके मामले ज्यादातर हल्के होते हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सर्दी के लक्षणों के लिए बरती जाने वाली सामान्य सावधानियां बरतने की भी सलाह दी। उन्होंने लिखा कि “हर पैथोजन का पता लगाने के बजाय, हम सभी को सर्दी होने पर सामान्य सावधानियां बरतनी चाहिए। इसके लिए मास्क जरूर लगाएं, हाथ धोएं, भीड़-भाड़ से बचें और गंभीर लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह लें।”
महामारी की वजह बनी बनेगा HMPV?
इस वायरस के बढ़ते मामलों को देख लोग इसे नई महामारी का संकेत मान रहे हैं। ऐसे में हमने सीके बिड़ला हॉस्पिटल गुरुग्राम में क्रिटिकल केयर एंड पल्मोनोलॉजी के हेड डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर से जानने की कोशिश की कि क्या यह वायरस सच में किसी महामारी की वजह बन सकता है। इस पर डॉक्टर ने बताया कि इस वायरस के आने से महामारी जैसे हालात नहीं बनेंगे।
यह कोरोना की तरह महामारी नहीं बन सकता है, क्योंकि ज्यादातर लोग फ्लू की वैक्सीन से वैक्सीनेटेड है, जिससे उनकी इम्युनिटी मजबूत है, जो इस वायरस से उनका बचाव करेगी। इस वायरस से संक्रमित होने पर हॉस्पिटल में भर्ती होने या गंभीर हालात जैसे मामले होने की संभावना कम है, क्योंकि यह कोरोना की तुलना में वीक वायरस है।
किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?
डॉक्टर ने बताया कि भले ही भारत में इसके मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। मौजूदा समय में ज्यादातर लोग कोरोना और फ्लू वैक्सीन से वैक्सीनेटेड है, जिससे इम्युनिटी मजबूत है, जो इस वायरस से बचाव करेगी। साथ ही अगर आपको वैक्सीन नहीं लगी है, तो भी कुछ बातों का ध्यान रख आसानी से अपना बचाव (HMPV Virus precautions Tips) कर सकते हैं।
इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखें-
- साबुन और पानी से रेगुलर हाथ धोते रहें।
- अगर सर्दी जैसी लक्षण है, तो घर पर रहें।
- भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाकर रखें।
- ज्यादा से ज्यादा मास्क का इस्तेमाल करें।
- अगर सर्दी-खांसी के लक्षण ज्यादा दिन से है, तो डॉक्टर से मिलें।