लाइफ स्टाइल

जोमैटो जल्द ही डिस्ट्रिक्ट ऐप लॉन्च करेगी

नई दिल्ली। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो अपने बिजनेस को बढ़ाने की योजना बना रहा है। कंपनी अब जल्द ही ‘डिस्ट्रिक्ट’ ऐप लॉन्च करने वाला है। नए ऐप की जानकारी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने दी है। उन्होंने इससे संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Important role of Commercial Tax Inspector in GST collection work: Deputy Chief Minister

District App की सर्विस

Zomato इस ऐप के जरिये यूजर को मूवी टिकट और शॉपिंग आदि की सुविधा देगा। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया कि वह इस ऐप के जरिये लाइफस्टाइल सेगमेंट में उतरेगी। इस ऐप में यूजर शॉपिंग के साथ स्टेकेशन जैसे सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। इस ऐप में डाइनिंग, मूवी टिकट बुकिंग, इवेंट बुकिंग आदि सर्विस शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : इस संभाग में हैवी रैन अलर्ट, 20 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

District App को लेकर जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे लेटर में कहा कि डाइनिंग आउट, स्पोर्ट्स टिकटिंग, लाइव परफॉर्मेंस, शॉपिंग, स्टेकेशन जैसे सर्विस को एक ही प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट कर दिया जाएगा। अभी तक यूजर को डाइनिंग की सुविधा जोमैटो ऐप पर मिल रही थी। डिस्ट्रिक्ट ऐप के लॉन्च होने के बाद डाइनिंग सर्विस को जोमैटो से हटाकर डिस्ट्रिक्ट ऐप पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : अनहेल्दी स्नैकिंग से बचने के लिए बादाम से बनाएं ये हेल्दी स्नैक्स

District App के रोल-आउट की तारीख

डिस्ट्रिक्ट ऐप को अभी रोल-आउट नहीं किया गया है। इसके रोल-आउट को लेकर कंपनी द्वारा कोई अधिकारिक जानकारी भी नहीं दी गई है। हालांकि, कंपनी ने साफ बता दिया है कि वह अपने बिजनेस के विस्तार के लिए लाइफस्टाइल सेगमेंट में कदम रखने वाली है।

ये खबर भी पढ़ें : चाय के साथ भूलकर कभी न खाएं ये चीजें

BookMyShow को मिलेगी टक्कर

BookMyShow जैसे सर्विस ऐप को डिस्ट्रिक्ट ऐप चुनौती देगी। अभी मूवी टिकट, फ्लाइट बुकिंग, इवेंट बुकिंग या फिर स्टेकेशन के लिए कई यूजर BookMyShow ऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जोमैटो का नया ऐप यानी डिस्ट्रिक्ट ऐप बुक माय शो जैसे ऐप्स को टक्कर देगी।

ये खबर भी पढ़ें : नगरीय निकायों के जनसमस्या निवारण शिविरों में शुरूआती 6 दिनों में मिले साढ़े 26 हजार आवेदन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button