महिला एशिया कप 2024: नेपाल ने यूएई को 6 विकेट से हराकर किया शानदार आगाज
नई दिल्ली। महिला एशिया कप 2024 के पहले मैच में नेपाल ने यूएई को हराकर इतिहास रच दिया। नेपाल ने पहली बार महिला एशिया कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। कप्तान इंदू बर्मा की घातक गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज समझाना खडका के नाबाद अर्धशतक की बदौलत नेपाल ने यूएई को 6 विकेट से मात दी। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें : Assam Flood: असम में बाढ़ के कारण पीड़ितों को हो रही परेशानी
विमेन्स एशिया कप 2024 के उद्घाटन मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यूएई महिला टीम की शुरुआत खराब रही। ईशा रोहित ओजा ने 10 रन बनाकर आउट हुईं। तीरथा सतीश 9 रन बनाकर आउट हुई। रिनिथा रजिथा मात्र 6 रन का ही योगदान दे सकी। समाइरा ने 13 और कविशा ने 22 रन की पारी खेली।
ये खबर भी पढ़ें : Importance of water to our health – Local News 11
इंदू बर्मा की घातक गेंदबाजी
खुशी शर्मा ने सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली। खुशी ही एक मात्र खिलाड़ी रहीं, जिन्होंने नेपाल की घातक गेंदबाजी का सामना किया। यूएई की पूरी टीम 20 ओवर में 115 रन ही बना सकी। नेपाल की कप्तान इंदू बर्मा ने चार ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिले।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी
समझाना ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल महिला टीम को 39 के स्कोर पर पहला झटका लगा। सीता राणा मात्र 7 रन बनाकर आउट हुईं। कबिता कुंवर ने मात्र 2 रन का योगदान दिया।
ये खबर भी पढ़ें : ITR Filing: फाइल करते समय ऐसे करें HRA छूट का दावा
कप्तान इंदू बर्मा 6 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गईं। हालांकि, एक छोर पर खड़ी समझाना खडका ने तेज खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अंत तक नाबाद रहीं। नेपाल ने 16.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ये खबर भी पढ़ें : विश्व की 5 सबसे बड़ी खदानों में छत्तीसगढ़ की 2 खदानें शामिल