उज्जैन: महाकाल मंदिर और सांदीपनि आश्रम में धूमधाम से मनाई गई वसंत पंचमी, भक्ति में डूबे श्रद्धालु उज्जैन के महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर में आज वसंत पंचमी का पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। परंपरा के अनुसार, सुबह 4 बजे भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल का केसरयुक्त पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान को पीले वस्त्र पहनाकर और पीले फूलों से भव्य श्रृंगार कर वसंत ऋतु के आगमन का स्वागत किया गया। महाकाल मंदिर में विशेष पूजा और आरती महाकाल मंदिर में इस शुभ अवसर पर सरसों के पीले फूल और वासंती गुलाल अर्पित कर विशेष आरती की गई। मंदिर के पुजारियों ने भगवान का भव्य श्रृंगार किया और भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से भजन-कीर्तन कर इस पावन पर्व को मनाया।
सांदीपनि आश्रम में श्रीकृष्ण का अभिषेक और विशेष भोग उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में भी वसंत पंचमी की धूम देखी गई। परंपरा के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का केसरयुक्त जल से अभिषेक कर उन्हें पीले वस्त्र धारण कराए गए। इसके बाद केसरिया भात का भोग लगाकर विशेष आरती की गई। विद्या आरंभ संस्कार और ‘पाटी पूजन’ की परंपरा सांदीपनि आश्रम की विशेष परंपरा के अनुसार, आज उन बच्चों का ‘पाटी (स्लेट) पूजन’ कराया गया, जो पहली बार पढ़ाई की शुरुआत कर रहे हैं। इसके साथ ही, विद्या आरंभ संस्कार भी संपन्न हुआ। धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण और बलराम ने भी इसी आश्रम में इसी परंपरा के तहत अपनी शिक्षा का शुभारंभ किया था। इस शुभ अवसर पर उज्जैन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने भगवान महाकाल और श्रीकृष्ण के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे शहर में वसंत पंचमी का उल्लास देखते ही बन रहा है, हर तरफ भक्ति और आस्था का माहौल है।