U-19: भारत ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
नईदिल्ली। टीम इंडिय़ा ने अपने आखिरी सुपर-6 राउंड मैच में नेपाल को हरा दिया है। टीम इंडिया को 132 रनों से बड़ी जीत मिली। वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उदय सहारन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने पहले सुपर-6 राउंड मैच में न्यूजीलैंड को 214 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लगातार 5 मुकाबले जीते।
अब भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी। अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार मुकाबले जीत चुकी है। भारतीय टीम बांग्लादेश के अलावा आयरलैंड, अमेरिका. न्यूजीलैंड और नेपाल को हरा चुकी है। लिहाजा, टीम इंडिया को सेमीफाइनल में रोकना साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी चुनौती होगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने शानदार खेल का नजारा पेश किया है। भारतीय टीम के सफर पर नजर डालें तो उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज किया। भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से हराया। इसके बाद भारत के सामने आयरलैंड की चुनौती थी। टीम इंडिया ने आयरलैंड को 201 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में अमेरिका को 201 रनों से हराया। इसके बाद भारत के सामने कीवी टीम थी, लेकिन टीम इंडिया ने फिर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रनों हराया. इस तरह भारतीय टीम ने लगातार 3 मुकाबले 200 रनों से ज्यादा के अंतर से जीते। वहीं, आज भारतीय टीम ने नेपाल को 132 रनों से हरा दिया। बहरहाल, अब भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम होगी। टीम इंडिया सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी।