उत्तराखण्ड
Trending

कैब बुक कर लाए और फिर लूटकर फरार हो गए! देहरादून में वारदात से हड़कंप

देहरादून में कैब लूट: सोनीपत से बुक की थी टैक्सी, पिस्तौल दिखाकर फरार हुए बदमाश हरियाणा के सोनीपत से बुक की गई एक कैब को देहरादून में दो बदमाशों ने लूट लिया। दोनों युवक सवारी बनकर आए थे और पैसे देने के बहाने चालक को गाड़ी से नीचे उतरने को कहा। जैसे ही चालक नीचे उतरा, बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी और भाग जाने की धमकी दी। इसके बाद वे कैब लेकर फरार हो गए। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।

कैसे हुई वारदात?

गाजियाबाद के कैब ड्राइवर इमरान अहमद ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। उसने बताया कि वह सोनीपत के मुर्थल से दो युवकों को लेकर देहरादून आया था। युवकों को बालावाला के पास चक्की नंबर चार पर उतरना था। जब कैब वहां पहुंची, तो उन्होंने गाड़ी रुकवाई और पैसे देने के लिए चालक को नीचे बुलाया। जैसे ही चालक गाड़ी से उतरा, बदमाशों ने पिस्तौल तानकर उसे वहां से भागने के लिए कहा और कैब लेकर फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और इलाके में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। लेकिन मुश्किल ये है कि चालक के पास बदमाशों की ज्यादा जानकारी नहीं है, जिससे जांच में दिक्कत आ रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है।

कैब में नहीं था GPS, पुलिस के लिए बढ़ी मुश्किल

बताया जा रहा है कि जिस कैब को लूटा गया, उसमें GPS नहीं लगा था, जिससे पुलिस को उसे ट्रैक करने में दिक्कत हो रही है। साथ ही, यह कैब दूसरी कंपनियों में भी रजिस्टर्ड थी, जिससे मालिक का सही पता लगाना चुनौती बन गया है। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और सभी संभावित ठिकानों पर नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आप के लिए ट्रेंडिंग Movies जो लोगो को आ रही हैं पसंद Redmi Watch Move: दमदार फीचर्स वाली सस्ती स्मार्टवॉच सिर्फ ?