आयुक्त ने मानसून पूर्व नाला सफाई अभियान का निरीक्षण किया
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य एवं 10 जोनो द्वारा राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में नालो एवं नालियों की सफाई मानसून पूर्व तेज गति से निरंतर प्रगति पर है।
ये खबर भी पढ़ें : गर्मी में शहद खाने के फायदे ही फायदे, इस तरीका से करें सेवन
आज नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही , जोन 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेष नामदेव की उपस्थिति में जोन 3 के क्षेत्र शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के तहत दुर्गा मैदान शंकरनगर के पास बडे नाले की मानसून पूर्व सफाई के अभियान का निरीक्षण किया।
ये खबर भी पढ़ें : Backward class candidate Patkar got first rank in MPPSC
आयुक्त ने निर्देश दिये है कि सभी जोनो के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण नगर निगम क्षेत्र के सभी नालो एवं नालियों की मानसून के पूर्व अच्छी तरह सफाई करवाना मॉनिटरिंग कर सुनिष्चित करें। ताकि नगर में जल भराव की समस्या न आने पाये।
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नालो एवं नालियों की सफाई के दौरान विषेश सतर्कता बरतें कि पॉलीथीन पन्नी आदि नाला , नालियों में न रहने पाये। इनके फंसने से निकास प्रणाली बाधित हो जाती है। इसलिए यदि पॉलीथीन पन्नी नालों, नालियों में फंसी दिखे तो उसकी उसी समय सफाई करवाकर उसे बाहर निकालना सुनिश्चित करें ताकि पॉलीथीन निकास व्यवस्था को बारिष में बाधित न कर सके।
3 Comments