दिल्ली

दिल्ली में और गिरा तापमान,वर्क फ्रॉम होम लागू

नई दिल्ली। दिल्ली के न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई। यही वजह है कि अब बुधवार की सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी हो गई है। आने वाले दिनों में यह गिरावट बनी रहेगी।बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 11.2 डिग्री दर्ज हुआ। मंगलवार को यह 12 डिग्री से ऊपर था। दृश्यता का न्यूनतम स्तर सफदरजंग पर 500 और आईजीआई एयरपोर्ट पर 600 मीटर रहा।
जहां तक प्रदूषण का सवाल है तो यह मंगलवार के मुकाबले कम हुआ है, लेकिन श्रेणी अभी भी गंभीर ही बनी हुई है। आज सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 426 दर्ज किया गया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाको की हवा गंभीर या बहुत खराब श्रेणी में चल रही है।
वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश जारी किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
गाजियाबाद के एक्यूआई में गिरावट जरूर आई है, लेकिन हवा अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। मंगलवार को एक्यूआई 434 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था। बुधवार सुबह नौ बजे गिरावट के साथ 350 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है। वहीं, कोहरा भी बहुत कम रहा। हालांकि स्मॉग छाने से लोगों की आंखों में जलन, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत समेत विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि अभी भी प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। वर्षा होने पर ही राहत मिलने की उम्मीद है।

ग्रेप-4 लागू होने के बाद भी निर्माण कार्यों पर नहीं लग पा रही लगाम
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहर गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। सरकार ने प्रदूषण के प्रकोप को देखते हुए ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। ऐसे में सबसे बड़ी पाबंदी निर्माण कार्यों पर रोक है। बावजूद इसके मध्य जिले के चांदनी महल थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहे हैं। इन्हें न लोगों की जान की कोई फिक्र है और न ही इन पर प्रशासन की सख्ती का कोई असर है। पुरानी दिल्ली की तंग गलियों में धड़ल्ले से यह लोग निर्माण कार्य करवा रहे हैं।
निर्माण कार्यों के चलते दिनभर उड़ने वाली धूल हवा में मिलकर लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम डाल रही है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इन निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी नहीं है बावजूद इसके इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सड़कों पर पड़ा है निर्माण कार्यों का सामान प्रदूषण को लेकर लागू की गईं सख्त पाबंदियों के बावजूद चांदनी महल थाना क्षेत्र के सूईवालान इलाके में चार जगह निर्माण कार्य चल रहा है। यहां सड़कों पर ईंट, बदरपुर, सीमेंट आदि सामान फैलाया हुआ है, जिससे हवा चलने व गाड़ियों के निकलने पर वह हवा को दूषित कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button