Join us?

खेल

Sports News: दिल्ली कैपिटल्स ने कटाया फाइनल का टिकट

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2024 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से पटखनी दी। गुजरात से मिले 127 रन के लक्ष्य को दिल्ली की बैटर्स ने महज 13.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों पर 71 रन की तूफानी पारी खेली। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।127 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मेग लेनिंग कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद 18 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद एलिस कैप्सी भी बिना खाता खोले चलती बनीं। हालांकि, शेफाली वर्मा ने एक छोर संभाला रखा और जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। शेफाली ने 191 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 37 गेंदों पर 71 रन ठोके। शेफाली ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए। शेफाली के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाला। जेमिमा ने तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर 38 रन कूटे। जेमिमा ने शानदार चौका लगाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से जीत दिलाई। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 126 के स्कोर पर रोका। गुजरात की बैटर्स दिल्ली की बॉलर्स के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आईं और एक-एक करके पवेलियन लौटती रहीं। टीम की तरफ से भारती फुलमाली ने 36 गेंदों पर सर्वाधिक 42 रन ठोके। वहीं, कैथरीन ब्राइस ने 22 गेंदों पर नाबाद 28 रन जड़े। गेंदबाजी में मारिजाने कैप ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं, शिखा पांडे ने 23 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button