मनोरंजन

Singham Again Box Office Collection : 23वें दिन फिल्म के खाते में आई इतनी रकम

नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज के तीन हफ्तों का शानदार सफर पूरा करने वाली अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन इस पूरे वीक में कमाई के मामले में शांत नजर आई। लेकिन जैसे ही वीकेंड आया और एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर बाजीराव सिंघम की दहाड़ तेज हो गई है।
रिलीज के 23वें दिन सिंघम अगेन के कलेक्शन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो रहा है। आइए जानते हैं कि चौथे शनिवार को इस मूवी के कितना कारोबार किया है।

23वें दिन सिंघम अगेन की इतनी कमाई
मल्टीस्टारर और फेस्टिव सीजन में रिलीज होने के बावजूद सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आई है। बेशक फिल्म ने अपने वीकेंड में 100 करोड़ और रिलीज के दो सप्ताह बाद 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया, लेकिन तीसरे वीकेंड के बाद इसकी कमाई की रफ्तार पर लगाम सी लग गई।

जिसके चलते बीते हफ्ते में सिंघम अगेन पाई-पाई को तरसी है। लेकिन चौथे वीकेंड पर एक बार फिर से सिंघम अगेन की गाड़ी पटरी पर लौट आई है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अजय देवगन की इस मूवी ने कमाल कर दिखाया है।सैकनिल्क डॉट की रिपोर्ट के आधार पर चौथे शनिवार को सिंघम अगेन ने करीब 1.60 करोड़ का कारोबार किया है। जोकि पिछले दिन की तुलना में काफी ज्यादा है। शुक्रवार को इस फिल्म ने करीब 80 लाख की कमाई की थी। इस आधार पर शनिवार को सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दोगुना उछाल नजर आया है। 23वें दिन की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब इस फिल्म की नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 260 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है।

सिनेमाघरों में सिंघम अगेन के पास ये आखिरी वीक माना जा रहा है। क्योंकि अगले महीने यानी 5 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया जाएगा। जिसके चलते सिंघम अगेन के दर्शकों की संख्या में कटौती भी हो सकती है।बता दें कि अजय देवगन के एक्टिंग करियर में तान्हाजी 279 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाली इकलौती फिल्म है। इस आधार पर ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सिंघम अगेन नंबर दो की पोजीशन से आगे निकलकर नंबर 1 की कुर्सी हासिल कर पाएगी या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट ट्रैवल location – Spiti Valley हीटवेव में राहत देंगे ये देसी Drinks, ज़रूर करें डाइट में शामिल