
सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: 8 की मौत, 13 घायल
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 8 गंभीर रूप से घायल लोगों को रीवा रेफर किया गया। यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ। मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं, जबकि घायलों में 6 बच्चे भी हैं।
कैसे हुआ हादसा?
थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि राजमणि साहू अपनी बेटी का मुंडन संस्कार कराने के लिए मैहर के झोखों जा रहे थे। उनके साथ परिवार के अलावा ससुराल पक्ष के लोग भी थे। इसी दौरान एक बल्कर सीधी से बहरी की ओर जा रहा था। रात करीब ढाई बजे उपनी पेट्रोल पंप के पास दोनों गाड़ियां आमने-सामने आ गईं और जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना होते ही वहां मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बाकी 5 घायलों का इलाज रीवा जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे में जान गंवाने वाले लोग
- कुंजलाल साहू (32), निवासी पड़रिया, जिला सीधी
- एतवरिया साहू (48), निवासी पड़रिया, जिला सीधी
- गंगा साहू (60), निवासी अमिलिया, जिला सीधी
- एतवरिया साहू (50), निवासी देवरी, जिला सीधी
- सुखरजुआ (34), निवासी देवरी, जिला सीधी
- फूलकली साहू (50), निवासी देवरी, जिला सीधी
- सुशीला साहू (40), निवासी देवरी, जिला सीधी
- एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, आर्थिक मदद देने का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा,
“सीधी जिले के उपनी गांव के पास हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रशासन घायलों के इलाज में हर संभव मदद कर रहा है।” उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा भी की:
- मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये
- गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये
- सामान्य रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये
सीएम ने भगवान महाकाल से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ हो।