मनोरंजन

रवि किशन ने लगाई शिवानी कुमारी की क्लास, फुट-फुटकर लगी रोने

रवि किशन ने लगाई शिवानी

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में शिवानी कुमारी की बदतमीजी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. हर हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ पर अनिल कपूर उनकी खूब क्लास लगाते हैं. लेकिन शिवानी कुमारी उनकी बातों को अक्सर नजरअंदाज करती हुई नजर आती हैं. जब इस बारे में उन्हें सवाल पूछा जाए तब उनकी तरफ से एक ही जवाब दिया जाता है और वो है,’हम तो भैया, ऐसे ही हैं और हम जहां से हैं, वहां यही भाषा बोली जाती हैं.’ उनके इस ऐटिटूड के चलते इस हफ्ते शिवानी की क्लास लगाने मशहूर एक्टर रवि किशन अनिल कपूर के साथ ‘वीकेंड का वार’ में शामिल हुए थे.

अनिल कपूर ने रवि किशन की सरप्राइज एंट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि आमतौर पर बिग बॉस के मंच पर सेलिब्रिटी अपने शो या फिल्म का प्रमोशन करने आते हैं. लेकिन रवि किशन यहां सिर्फ शिवानी से मिलने आए हैं. रवि किशन ने शिवानी की क्लास लगाते हुए कहा कि हम खुद गांव से हैं और तुम्हारे गांव में भी हमने एक फिल्म की शूटिंग की है.

वहां के लोग बहुत मीठी भाषा में बात करते हैं, लोगों को सम्मान देते हैं. औरेया (शिवानी का गांव) के लोगों की बातों में कितना गन्ने का मीठा रस होता है. लेकिन तुम ये करेले का जूस तुम कहां से लेकर आई हो. सोशल मीडिया पर कितने लोग तुम्हें फॉलो करते हैं और एक शो के लिए तुमने क्यों ऐसा अजीब रूप धारण कर लिया है.

फूट-फूटकर रोईं शिवानी कुमारी

आगे रवि किशन बोले,” भाषा की आड़ में आप इस शो से जुड़े लोगों का अपमान नहीं कर सकतीं. हमारे देश का कोई भी गांव, कोई भी भाषा और हमारे देश की संस्कृति सामने वाले को अपमानित करना नहीं सिखाती. आप यहां गांव के लोगों की गलत इमेज बना रही हैं.” जब शिवानी ने रवि किशन की बातें सुनी तब वो फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने कहा कि सर, आप जाकर हमारे वीडियो देखिए, हम इस तरह से ही वीडियो में बात करते हैं.

रवि किशन ने किया मार्गदर्शन

शिवानी की बात सुनकर रवि किशन ने उन्हें समझाते हुए कहा कि वो खुद बिग बॉस के शो का हिस्सा भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा,”मैं खुद 3 महीने इस घर में रहा हूं. मैं आपका पागलपन समझ सकता हूं. लेकिन इस शो ने मुझे बहुत प्यार दिया है. आप भी आपको मिले हुए मौके का सही इस्तेमाल करना और एक बात याद रखना कि किसी को अपमानित करके, किसी को काट-पीट के, किसी को चोट पहुंचा के, किसी को नीचा दिखा के आप इस शो में आगे नहीं बढ़ सकतीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल