Rajdhani News: शैलेन्द्र नगर , टैगोर नगर में अमृत मिशन से शुरू हुआ जलप्रदाय
शाम 4 से 5 बजे तक अतिरिक्त मिलेगा पानी

रायपुर। रायपुर नगर निगम के अमृत मिशन योजना के तहत शैलेन्द्र नगर टैगोर नगर और विधायक विश्रामगृह क्षेत्र में बिछाए गए पाईप लाईन से पेयजल की सप्लाई प्रारम्भ कर दी गई है। इसकी सप्लाई सुबह और शाम की नियमित सप्लाई के अतिरिक्त शाम 4 बजे से 5 बजे तक की जा रही है।
निगम के अमृत मिशन विभाग के कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा ने बताया कि ये क्षेत्र जोन क्रमांक 4 के साथ ही जोन क्रमांक 10 में भी आते हैं। इन क्षेत्रों में अमृत मिशन की पाईप लाईन बिछा दी गई थी। अब नागरिकों के घरों तक इसी पाईप लाईन से पेयजल सप्लाई का कार्य प्रारंभ किया गया। आज शाम 4 बजे घर घर जाकर पेयजल सप्लाई का निरीक्षण किया गया। श्री शर्मा के साथ उप अभियंता अनुराग पाटकर, सुरेंद्र श्रीवास , योगेश यदु और गोपाल प्रधान भी मौजूद थे। श्री शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में सुबह और शाम वाली पेयजल सप्लाई भी यथावत रहेगी। इस क्षेत्र के बाद उन्होंने राजेन्द्र नगर के राजीव पांडे नगर में हो रहे इन्टरकनेशन कार्य का भी निरीक्षण किया।