पीएम नरंद्र मोदी ने की टीम इंडिया से मुलाकात

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज से विश्व चैंपियन का खिताब लेकर भारत लौटी टीम इंडिया का देश में भव्य स्वागत हुआ है। टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया। लेकिन इसके बाद तूफान के कारण टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंस गई थी। आज सुबह विशेष विमान से टीम इंडिया भारत लौटी है।
ये खबर भी पढ़ें : मिशन मोड में कार्य कर छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाना है
विश्व विजेता टीम इंडिया ने इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।टीम इंडिया ने ब्रेकफास्ट मोदी के साथ ही किया। इस टीम के सभी सदस्य, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी इस दौरान टीम के साथ मौजूद थे। इस मुलाकात के दौरान पीएम ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बारी-बारी बात की। अब इस मीटिंग पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन सामने आया है।
ये खबर भी पढ़ें : देश में जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान
पीएम ने क्या कहा
पीएम मोदी ने टीम इंडिया के मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारे चैंपियनों के साथ मुलाकात शानदार रही।
ये खबर भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती ने खुद को सुष्मिता सेन से बड़ी गोल्ड डिगर बताया
विश्व चैंपियन टीम इंडिया की लोक काल्याण मार्क पर मेजबानी की और इस दौरान पूरे टूर्नामेंट में उनके सफर के बारे में जानना शानदार अनुभव रहा।” इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें खिलाड़ी बड़े आराम से पीएम मोदी से बात कर रहे हैं और अपना अनुभव बता रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : संतरे खाने से स्वास्थ्य को होने वाले लाभकारी गुण
खिलाड़ियों ने पहनी स्पेशल जर्सी
इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्पेशल जर्सी पहनी। इस जर्सी पर सफेद अक्षरों में चैंपियंस लिखा था। इसी जर्सी को पहनकर खिलाड़ियों ने पीएम के साथ फोटो खिंचवाई। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीएम को एक जर्सी भी तोहफे में दी।
ये खबर भी पढ़ें : New DL rules applicable from June 1, apply from home