NMDC भर्ती 2025: फील्ड अटेंडेंट, इलेक्ट्रिशियन समेत 995 पदों पर निकली बंपर वेकेंसी, जानिए पूरी जानकारी

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) ने 995 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। अगर आप ITI, डिप्लोमा या B.Sc पास हैं तो आपके लिए यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल आसान और समझने लायक भाषा में।
किस पद के लिए कितनी वेकेंसी, जानिए कौन-कहां से कर सकता है आवेदन – NMDC यानी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने अपनी नई भर्ती अधिसूचना (Advt No. 03/2025) में कुल 995 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसमें अलग-अलग ट्रेड्स और लोकेशन के हिसाब से वेकेंसी निकाली गई है। भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें 10वीं के बाद ITI या डिप्लोमा करने वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। HEM ऑपरेटर (Kirandul): 118 पद, मैकेनिक (Kirandul): 86 पद, फील्ड अटेंडेंट (Kirandul): 86 पद, मैकेनिक (Bacheli): 182 पद. इलेक्ट्रिशियन (Bacheli): 11 पद, ब्लास्टर, MCO, व अन्य ट्रेड: शेष पद l इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता B.Sc, ITI या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। NMDC भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और 14 जून 2025 अंतिम तिथि है। ऐसे में जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि अंतिम तारीख का इंतजार ना करें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
आवेदन कैसे करें- सबसे पहले https://nmdc.co.in वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर ‘Careers’ सेक्शन में जाएं। वहां Advt No. 03/2025 पर क्लिक करें। ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, योग्यता, मोबाइल नंबर आदि भरें। मांगे गए दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹150 आवेदन शुल्क देना होगा, जो ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा। अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और एक कॉपी भविष्य के लिए सेव कर लें। SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen और NMDC में कार्यरत कर्मचारियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा – NMDC भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्गों को उम्र में सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी। अलग-अलग पदों के लिए ITI, डिप्लोमा और B.Sc जैसी योग्यताएं मांगी गई हैं। जिन पदों के लिए ट्रेड स्किल जरूरी है, वहां संबंधित फील्ड में अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। इस भर्ती में मुख्य फोकस ग्राउंड लेवल स्किल वाले उम्मीदवारों पर है, इसलिए यह मौका खासतौर से उन युवाओं के लिए है जो सीधे तकनीकी कामों से जुड़े रहना चाहते हैं।
सैलरी, चयन प्रक्रिया : NMDC में नौकरी का मतलब है एक सुरक्षित भविष्य, जहां सैलरी तो अच्छी है ही, साथ ही समय-समय पर प्रमोशन और इन्क्रीमेंट भी मिलते हैं। सैलरी स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार होगा न्यूनतम वेतन: ₹18,100 प्रति माह, अधिकतम वेतन: ₹35,040 प्रति माह l हर वर्ष सैलरी में 3% की बढ़ोतरी तय है इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते जैसे HRA, TA, PF और मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी l NMDC एक PSU कंपनी है, इसलिए यहां की नौकरी लंबे समय तक सुरक्षित मानी जाती है और पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ भी मिलता है। NMDC भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा लिखित परीक्षा इसमें तकनीकी और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। ट्रेड टेस्ट लिखित परीक्षा में पास होने के बाद संबंधित ट्रेड की स्किल जांचने के लिए टेस्ट लिया जाएगा।