“छत्तीसगढ़: नक्सली कस्टडी से चालाकी से भागा, SP का निर्देश: ऐसे चकमा देकर अस्पताल से फरार”
छत्तीसगढ़: नक्सली कस्टडी से चकमा देकर भागा, फिर अस्पताल से फरार, एसपी ने दो जवानों को सस्पेंड किया”पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था. यहां उसकी तबियत बिगड़ गई थी. इस मामले में एसपी ने दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है. भागे गए नक्सली का नाम देवा बताया जा रहा है.
“नक्सली देवा राम नुप्पो की फरारी: अस्पताल से भागकर अदालत में पेश न होने के बाद जेल से भागा”जानकारी के मुताबिक़ दंतेवाड़ा पुलिस ने अरनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 14 मई को 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इनमें जनमिलिशिया सदस्य देवा भी शामिल था.
इन सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था. जेल जाने के बाद नक्सली देवा राम नुप्पो की तबियत बिगड़ गई. जवान उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए. यहां उसे एडमिट किया गया था. 17 मई की रात को पुलिस को चकमा दे दिया और भाग गया. जवान उसे खोजते रह गए.
जैसे ही ये खबर फैली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इधर दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने लापरवाही पर दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है