बालों से जुड़ी समस्या में बेहद फायदेमंद है सरसों का तेल
नई दिल्ली। बाल महिलाओं से लेकर पुरुषों तक की खूबसूरती की पहचान होते हैं, लेकिन घने, लंबे, मुलायम बालों की चाहत को पूरा करने के लिए हेयर केयर और डाइट के अलावा और भी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। हेयर केयर के नाम पर हफ्ते में सिर्फ दो से तीन बार शैंपू कर लेना ही काफी नहीं होता, बल्कि इसमें चंपी यानी ऑयलिंग का भी बहुत बड़ा रोल होता है।
ये खबर भी पढ़ें : नन्हे मुन्ने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में मिल रही शीतल हवा
ऑयलिंग के लिए नारियल तेल सबसे ज्यादा यूज किया जाता है, लेकिन आप बादाम और सरसों तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सरसों तेल तो बालों के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। इस तेल को लगाने से बाल मजबूत होते हैं, उनका वॉल्यूम बढ़ता है और डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है।
ये खबर भी पढ़ें : भारतीय सेना को मिले नागस्त्र-1 आत्मघाती ड्रोन
सरसों तेल में मौजूद न्यूट्रिशन
सरसों के तेल में विटामिन, कैल्शियम, ओमेगा- 3 व 6 फैटी एसिड के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो बालों की डीप कंडिशनिंग करते हैं। इस तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जिससे स्कैल्प इन्फेक्शन से बचाव होता है। इतना ही नहीं इस तेल की नियमित चंपी से बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। स्कैल्प के साथ बालों की ड्राइनेस भी दूर होती है।
बालों के लिए ऐसे करें सरसों तेल का इस्तेमाल
ये खबर भी पढ़ें : Backward class candidate Patkar got first rank in MPPSC
1. सरसों का तेल + करी पत्ता
बालों की लंबाई के हिसाब से करी पत्ते लें। इसे धो लें।
लोहे की कड़ाही या किसी भी दूसरे बर्तन में सरसों तेल गर्म करें।
इस गर्म तेल में करी पत्ते डालें और गैस बंद कर दें।
2 से 3 दिनों तक इन पत्तों को ऐसे ही तेल में रहने दें।
फिर इसे बालों पर अप्लाई करें।
इस तेल को लगाने से बालों की मजबूती बढ़ती है।
वहीं करी पत्ते में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व स्कैल्प इन्फेक्शन दूर कर हेयरफॉल से बचाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : सरकार ने बताया कब किसानों के अकाउंट में आएगी 17वीं किस्त
2. सरसों का तेल + मेथी दाना
1/2 कप सरसों का तेल गर्म करें।
इसमें 1 चम्मच मेथी दाना डालें।
10 से 15 मिनट तक इसे धीमी आंच पर पकाएं।
फिर इसे छान लें और इससे बालों को धोने से पहले चंपी करें। फिर शैंपू कर लें।
इससे स्कैल्प और बालों में नमी बनी रहती है।
ये खबर भी पढ़ें : गर्मी के मौसम में रोज करें यह 5 योगासन, शरीर को मिलेगी एनर्जी
3. आंवला पाउडर + सरसों का तेल
1 कप के बराबर सरसों तेल गर्म होने के लिए रख दें।
फिर इसे ठंडा होने दें। इसके बाद इसमें लगभग 1 चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं।
अब इस तेल को बालों की जड़ों पर लगाकर 30 से 45 मिनट रखें फिर धो लें।
आंवला पाउडर न मिलें तो इसकी जगह आंवले का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : इंडस्ट्री में कियारा आडवाणी के 10 साल पूरे
4. सरसों का तेल + कलौंजी
1 चम्मच के बराबर कलौंजी लेकर उसे सरसों के तेल में डालकर पकाएं।
फिर तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
इसे स्कैल्प के साथ बालों की लंबाई तक लगाएं।
इससे दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है। साथ ही बाल काले भी रहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : वॉट्सऐप का नया फीचर, जानिये किस बात की चिंता हुई खत्म