
रायसेन। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रायसेन जिले से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में तहसील कार्यालय पदस्थ कर्मचारी की मौत हो गई। दरअसल, यह घटना रायसेन के भोपाल-विदिशा बायपास पर हलाली फिल्टर प्लांट के पास की है। जहां साइकिल सवार को बचान के चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार सवार भोपाल निवासी निजामउद्दीन खान (35) गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर भोपाल रेफर कर दिया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक विदिशा तहसील कार्यालय में पदस्थ था। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर घटनाक्रम की जांच कर रही है।