पंजाब
Trending

अमृतसर में बड़ी कार्रवाई, ISI एजेंट पकड़ा गया; नकली पैसे और पिस्तौल जब्त

अमृतसर: अमृतसर रूरल पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल, तीन मैगजीन और ₹2.15 लाख की नकली करंसी बरामद हुई है। आरोपी की पहचान तरनतारन के ज्योतिशाह गांव के रहने वाले गरमन सिंह के रूप में हुई है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि गरमन के बाकी साथियों की तलाश जारी है। मोबाइल से मिले पाकिस्तानी तस्करों के नंबर एसएसपी ने बताया कि गरमन सिंह के मोबाइल से पाकिस्तान के कई तस्करों के नंबर मिले हैं। पूछताछ में गरमन ने माना है कि वह भारत में ISI के लिए काम कर रहा था। इससे पहले भी वह हथियारों की खेप पहुंचा चुका है और उन्हें आगे किसी को सौंप चुका है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गरमन ने पहले ये हथियार किन लोगों तक पहुंचाए थे। इतना ही नहीं, गरमन के परिवार के कुछ सदस्य भी अब तरनतारन में गायब हो गए हैं। पुलिस को शक है कि हथियार और ड्रग्स की ये सप्लाई गरमन अकेले नहीं बल्कि अपने कुछ परिवार वालों की मदद से कर रहा था।

1 अप्रैल को भी पकड़ा गया था एक आतंकी इससे पहले 1 अप्रैल को भी काउंटर इंटेलिजेंस (CI) की टीम ने एक और आतंकी को गिरफ्तार किया था, जो ISI के इशारे पर किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा था। डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़ौली गांव के रहने वाले जयवीर त्यागी उर्फ जावेद के रूप में हुई है। पुलिस को पता चला है कि जयवीर त्यागी लुधियाना में रहकर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। सीआई टीम को यह भी जानकारी मिली थी कि वह इस समय अपने रिश्तेदार साहिलम के संपर्क में है, जो विदेश में रहकर ISI के लिए काम कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मोटापा बन रहा कई बीमारियों की जड़ Renault Kwid – शानदार स्पेसिफिकेशन वाली किफायती कार