मध्यप्रदेश
Trending

सेक्टर-3 की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखा काला धुआं

महू-पीथमपुर (Pithampur Industrial Area)। पीथमपुर के सेक्टर-3 में मौजूद एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार और शुक्रवार की रात के बीच भीषण आग लग गई। ये आग सुबह तक धधकती रही और उसका काला धुआं कई किलोमीटर दूर से साफ नजर आ रहा था। अब तक 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग रात करीब 2 बजे सिग्नेट नाम की कंपनी में लगी। फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप और दाने बड़ी मात्रा में मौजूद थे, जिसकी वजह से आग और तेजी से फैलती जा रही है। इसे बुझाने के लिए पानी के टैंकरों के साथ-साथ मुरम और रेती का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन आग है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही। 17 एकड़ में फैली इस फैक्ट्री में काफी सारा सामान खुले में रखा हुआ था।

पिछले साल भी लगी थी भयंकर आग ध्यान देने वाली बात ये है कि जून महीने में पिछले साल भी इसी सिग्नेट कंपनी में भयंकर आग लग चुकी है। तब इस आग पर काबू पाने में करीब 9 घंटे लग गए थे और सैकड़ों टन प्लास्टिक पाइप जलकर राख हो गए थे। उस वक्त भी आग इतनी जबरदस्त थी कि धुआं 10 किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था। तब आग पर काबू पाने के लिए पीथमपुर, धार, धरमपुरी, धामनोद, महू छावनी परिषद, महू इन्फेंट्री स्कूल, महूगांव नगर परिषद, राऊ नगर परिषद, उज्जैन दमकल विभाग और इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी। 100 से ज्यादा पानी के टैंकरों और रेती-चूरी से भरे डंपरों की मदद से आग पर काबू पाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हीटवेव में राहत देंगे ये देसी Drinks, ज़रूर करें डाइट में शामिल आप के लिए ट्रेंडिंग Movies जो लोगो को आ रही हैं पसंद