स्वास्थ्य विभाग ने सड्डू में स्वीट वेलकम फ्रूट जोन पर लगाया जुर्माना
रायपुर । जनशिकायत मिलने पर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही एवं नगर निगमजोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू, जोन स्वच्छता निरीक्षक महेंद्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन 9 के तहत कुशभाऊ ठाकरे वार्ड नम्बर 7 के सड्डू क्षेत्र में वेलकम फ़्रूट जोन में वस्तुस्थिति की जानकारी लेने आकस्मिक निरीक्षण कर सफाई को प्रत्यक्ष देखा.
ये खबर भी पढ़ें : Summer special train facility for 12 trips between Surat and Brahmapur
वहाँ स्थल निरीक्षण के दौरान गन्दगी से सम्बंधित जनशिकायत सही पायी गयी. स्थल पर सम्बंधित दुकान के संचालक को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल 1500 रूपये का जुर्माना किया गया एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये एवं जोन के स्तर पर प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : CSK या RCB कौन करेगा क्वालीफाई; यहां जानें पूरा समीकरण
One Comment