खेल

Gary Kirsten ने 6 महीने के अंदर पाकिस्तान के कोच के पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट में अक्सर कप्तान, उप-कप्तान और कोच में बदलाव का सिलसिला जारी है। कप्तान या कोच बदलने के बाद भी पाकिस्तान टीम की किस्मत नहीं बदल रही है। टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में बोर्ड ने व्हाइट बॉल कप्तान बाबर आजम की छुट्टी की थी।
उनकी जगह विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल टीम का नया कप्तान बनाया। इस बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। टीम के व्हाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा दे दिया है। इसकी फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं आई है।
ईसएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कोच कगैरी ने इस्तीफा दे दिया है। गैरी ने 6 महीने के अंदर ही इस पद को छोड़ने का फैसला लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है। अप्रैल 2024 में गैरी को पाकिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के साथ ‘मतभेद’ के चलते कर्स्टन काफी निराश है। पीसीबी ने गैरी से टीम सेलेक्शन के अधिकार छईन लिए थे, जिसके बाद टीम सेलेक्शन का राईट सिर्फ सेलेक्शन पैनल के पास था, जिसका अब वह हिस्सा नहीं थे।मौजूदा चयन समिति के बढ़ते प्रभाव के चलते गैरी खुद को अलग महसूस कर रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने एक नए सेलेक्शन पैनल की घोषणा की थी। ऐसा तीन महीने में तीसरी बार हुआ था। इस वजह से माना जा रहा है कि गैरी ने निराश होकर ये फैसला लिया।
गैरी कर्स्टन के कोच रहते हुए टीम इंडिया ने साल 2011 में धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद विश्व कप जीता था। कर्स्टन के कार्यका में भारत सिर्फ वनडे विश्व कप ही नहीं, बल्कि टेस्ट और वनडे की रैंकिंग में भी सर्वश्रेष्ठ रहा। भारत के बाद गैरी ने साउथ अफ्रीका के हेड कोच (2011, 2013) के रूप में काम किया और 56 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के मेंटर और बैटिंग कोच की भी भूमिका निभाई।
गैरी कर्स्टन की कप्तानी के अंदर ही पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लिया।पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वहसुपर-8 में जगह नहीं बना सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button